Ram Mandir: कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर वोटें गिन रही है कि कितनी बढ़ेगी और कितनी घटेगी, लेकिन हम अपने रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सात्विक भोजन खाएं.
Trending Photos
Anil Vij on Ram Mandir: राम मंदिर को लेकर अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर पर भी वोटों की गिनती कर रही है कि वोटें बढेंगी या घटेंगी. वहीं उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कहा कि शेर के डर से भेड़ें इक्कठा हो जातीहै, लेकिन उनमें कोई प्यार नहीं होता. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राम मंदिर के लिए हम 1990 में गए थे. हम लखनऊ तक पहुंच गए थे, लेकिन वहां, माहौल सही नहीं था तो हम मंदिर में घुस गए. इसके बाद पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद हम उन्नाव जेल में कई दिन रहे.
1992 में भी मेरी ड्यूटी लगी, हम तंबूओं में रहे
उन्होंने कहा कि जब विवादित ढांचा गिराया गया तब मैं वहां मौजूद था. सब हमारी आखों के सामने हुआ. इस बात को 34 साल हो गए. अब राम मंदिर बन रहा है. यह एक सुखद अनुभूति है. प्रधानमंत्री की वजह से राम मंदिर बन पाया है. उन्होंने कहा कि हमें 1947 में आजादी मिली थी, लेकिन हमारे इष्ट देव को आजादी अब मिलेगी. हम भी अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरी ट्रेन बुक कर के लेकर जाएंगे.
जिनको आस्था है उनको जाना चाहिए
कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर वोटें गिन रही है कि कितनी बढ़ेगी और कितनी घटेगी, लेकिन हम अपने रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सात्विक भोजन खाएं. मांस-मदिरा का सेवन न करें. यह हिंदुओं के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक दिन है. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा, कुछ लोगों का दिमाग खराब होता है. मंदिर तो कई-कई साल बनते रहते हैं, लेकिन जब प्राण प्रतिष्ठा हो गई, तब मंदिर में जा सकते हैं, लेकिन जिसकी आस्था है उनको जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: अगर देखना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड,तो घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट
कांग्रेस को लेकर ये कहा
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा कि इनको प्रायश्चित करना चाहिए. इनको इमरजेंसी लगाने, सिखों के खिलाफ दंगों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि शेर के डर से भेड़ें इक्कठा हो जाती है, लेकिन उनका प्यार सच्चा नहीं होता. ये सुबह साथ होते हैं शाम को अलग होते हैं. ममता 2 टके की बात करती हैं कि 2 सीटें दूंगी लेनी है तो लो. मुझे इन लोगों पर दया आती है.
INPUT- VIJAY RANA