Ram Mandir Donation: राम मंदिर को अब तक कितना मिला है दान, सिर्फ ब्याज के पैसों से हो गया निर्माण
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर ट्रस्ट ने उम्मीद जताई थी कि राम मंदिर के निर्माण के लिए करीब 900 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे, लेकिन राम मंदिर के लिए इससे कई गुणा ज्यादा चंदा इकट्ठा हुआ है.
Ayodhya Ram Mandir Total Donation: अयोध्या में बन रहे राममंदिर (Ayodhya Ram Mandir)में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. (22 January Ram lala Pran Pratishtha) इसके लिए पूरे देश में एक तरीके से उत्सव मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने 22 जनवरी के दिन को दीपावली जैसा मनाने की अपील की है. अयोध्या का राम मंदिर काफी लंबे समय से एक बहुत ही अहम मुद्दा रहा है. इस मंदिर से करोड़ों लोगों की मान्यताएं जुड़ी हुईं है, लेकिन क्या आपको पता है कि अबतक राम मंदिर के लिए कितनी धनराशि चंदे के रूप में मिली है. (Ram Mandir Donation).
900 करोड़ जुटाने का था लक्ष्य
बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट ने 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष रखा था, लेकिन दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के लिए करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा का दान इकट्ठा जाम हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3200 करोड़ रुपये समर्पन निधि जमा की है. ट्रस्ट ने इस धन राशि की एफडी करा दी थी, जिससे जो ब्याज मिला उसपर ही राम मंदिर के प्रथम तल के वर्तमान स्वरूप का निर्माण किया जा रहा है.
अयोध्या राम मंदिर में कितना आया दान (How Much Donation Collected For Ram Mandir)
अयोध्या के राम मंदिर के लिए देश-विदेशों से दान मिले हैं. इस दान की राशि का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज ब्याज के पैसों से ही राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक राम मंदिर को करीब-करीब 5000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि बतौर दान मिल चुका है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के समर्पण निधि वाले बैंक खाते में ही अब तक 3200 करोड़ से ज्यादा रुपये आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दिल्ली की मस्जिदों में भी मनेगा जश्न, जलेंगे दीये