Ram Mandir Pran Pratishtha:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों की वजह से इस आयोजन में शामिल नहीं होने की सलाह दी गई है.
Trending Photos
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 6 हजार से ज्यादा लोगों को राम मंदिर की स्थापना में शामिल होने का न्योता भेजा गया है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधारों में से एक लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
उम्र को देखते हुए दी नहीं आने की सलाह
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों की वजह से इस आयोजन में शामिल नहीं होने की सलाह दी गई है. मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी दोनों ने इस सलाह को स्वीकार भी कर लिया है.
#WATCH | Ayodhya: Champat Rai, the General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra says, "Murli Manohar Joshi and Lal Krishna Advani will not be able to attend the ceremony due to health and age-related reasons. Both (Advani and Joshi) are elders in the family and… pic.twitter.com/XZpWbXVJVS
— ANI (@ANI) December 19, 2023
16 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम
महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी 2024 को शुरू होगी और 22 जनवरी तक चलेगी. इस समारोह में विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्य समेत 13 अखाड़े हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है. चंपत राय ने कहा कि काशी विश्वनाथ और वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Mokshada Ekadashi 2023: 22 या 23 दिसंबर कब रखा जाएगा मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें डेट, मंत्र और उपाय
4 चरणों में होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन
पहला चरण
पहले चरण की शुरुआत 19 नवंबर से हुई है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. इसमें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी. साथ ही जिला एंव खंड स्तर पर 10-10 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जो लोगों को जोड़ने का काम करेंगी.
दूसरा चरण
1 जनवरी से इसका दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 10 करोड़ परिवारों को पूजित अक्षत और रामलला के विग्रह का चित्र, पत्रक बांटा जाएगा. साथ ही लोगों के घर-घर जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य उत्सव मनाने की अपील की जाएगी.
तीसरा चरण
22 जनवरी से इसका तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें PM मोदी भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस दौरान देशभर में उत्सव मनाया जाएगा.
चौथा चरण
चोथे और आखिरी चरण में देशभर में भगवान राम के दर्शन के लिए मुहिम चलाई जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रामलला का दर्शन कर सकें.