हरियाणा में 6212 गांव है और सभी को निमंत्रण देने के लिए टोलिया गठीत की गयी है, जो सभी गांवों में घर घर जाकर संपर्क करेंगीं और अयोध्या से आए हुए अक्षत और भगवान राम की प्रतिमा का चित्र दिया जायेगा.
Trending Photos
Ram Mandir: अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हरियाणा से भी लोग जायेंगे जिनमे 75 संतो को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा 125 लोग और अयोध्या जायेंगे. जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मंदिर परिसर में केवल 8000 लोगों के बैठने का स्थान है इसलिए उस दिन देश भर से केवल 8000 लोग ही वहां जायेंगे. लोगो के मन में काफ़ी उत्साह है तो ऐसा विचार किया गया की पुरे देश को ही अयोध्या बना दिया गया.
हरियाणा में 6212 गांव है और सभी को निमंत्रण देने के लिए टोलिया गठीत की गयी है, जो सभी गांवों में घर घर जाकर संपर्क करेंगीं और अयोध्या से आए हुए अक्षत और भगवान राम की प्रतिमा का चित्र दिया जायेगा. ये कार्य शुरू भी हो चुका है हर मंदिर में सजावट की जाएगी. हर घर में दीप जलाये जायेंगे और पुरे बाजार 22 जनवरी को दुल्हन की तरह सजाये जायेंगे. भगवान राम 14 वनवास काटकर लौटे थे और अब 490 साल के बाद भगवान राम फिर लोट रहे है. इसके बाद हरियाणा से 9 फरवरी को फिर से लोग अयोध्या जायेंगे, लेकिन उस दिन भी केवल 2000 लोगों को ही जाने की अनुमति है.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: IPL-2024 में वापसी के करेंगे पंत, टीम में अलग भूमिका निभाते आएंगे नजर
सूर्य के उत्तरायण होने के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी
मकर संक्रांति के बाद सूर्य के उत्तरायण होने के साथ श्री राम जन्म भूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पहुंचेंगे. 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा. इस दिन लोग मंदिर में अपने आराध्य के दिन दर्शन करेंगे. तो उन सभी को भगवान श्री राम की एक नहीं बल्कि दो मूर्तियां दिखाई देंगी. वहीं इसी के साथ मंदिर के मुख्य चबूतरे पर नवनिर्मित वह मूर्ति होगी. वहीं रामलला की दूसरी मूर्ति को स्थाई मंदिर से ले जाकर वहां पर विराजमान किया जाएगा और इस मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा नहीं होगी. इन मूर्तियों को चल मूर्ति या फिर उत्सव मूर्ति भी कहा जाता है.