राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के अधिकारियों को दिया आदेश, सीएम की घोषणाओं को जल्द से जल्द किया जाए पूरा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1214888

राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के अधिकारियों को दिया आदेश, सीएम की घोषणाओं को जल्द से जल्द किया जाए पूरा

गुरुग्राम पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरुग्राम की कई बड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की. बैठक कर लंबित योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के अधिकारियों को दिया आदेश, सीएम की घोषणाओं को जल्द से जल्द किया जाए पूरा

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के मिनी सचिवालय में सड़क सुरक्षा समिति और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गुरुग्राम की जाम के अलावा जलभराव की समस्या के समाधान पर चर्चा की गई तो वहीं सीएम मनोहर लाल की तरफ से गुरुग्राम के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भी अधिकारियों के साथ मंथन किया गया.

ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, शाही इमाम बोले- प्रदर्शनकारी कौन हम नहीं जानते ?

सड़क सुरक्षा समिति की पहली बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला उपायुक्त, पुलिस आयुक्त और अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों से चर्चा की. गुरुग्राम के कुछ इलाकों में अभी भी जाम की स्थिति बनी रहती है. इन सभी पहलुओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए कि इस समस्या को कैसे खत्म किया जाए. इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह ने शहर में हो रहे विकास कार्यों में किस तरह से गति लाई जाए उस पर मंथन किया.

उन्होंने ने कहा 2014 से 2019 के बीच सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के लिए कई ऐसी बड़ी घोषणा की गई थीं, जो अब तक पूरी नहीं हुई है. इन घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसे खत्म करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं कि नाले की सफाई पूरी तरह से की जानी चाहिए और कुछ जगहों पर नाले के अंदर पड़े मलबे को भी तुरंत हटाया जाए, जिससे बारिश में जलभराव न हो.

WATCH LIVE TV