Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें Traffic Advisory
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1540022

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. 

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के लिए सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी, परेड रिहर्सल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी. परेड विजय चौक से प्रारंभ होगी और लाल किले पर समाप्त होगी, जिसकी वजह से कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगी. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को कुछ रास्तों पर जानें से बचने की सलाह दी है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ट्वीट

 

परेड का मार्ग
पेड विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर से होते हुए लालकिले पर समाप्त होगी. रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेगा यातायात
विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर रविवार शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक, रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर रविवार रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्य पथ की तरफ यातायात की अनुमति नहीं होगी. वहीं सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर सोमवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात बंद रहेगा. सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात की अनुमति नहीं होगी. 

इन रास्तों से जानें की सलाह

उत्तर से दक्षिण के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां,आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग से जानें की सलाह दी गई है.

पूर्व से पश्चिम जाने के लिए, रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग. रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड. रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग से जानें की सलाह दी गई है.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, रिंग रोड चौक, यमुना बाजार, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कोड़िया पुल होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें. हालांकि, उत्तरी दिल्ली के लोगों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

सिटी बस सेवाओं का समाप्ति स्थान
पार्क स्ट्रीट / उद्यान मार्ग, आरामबाग रोड (पहासगंज),  RIA कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरो रोड), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), तीस हजारी कोर्ट.