Republic Day 2024: जरा ठहरिए जनाब! कल से बंद हो रही हैं दिल्ली की ये सड़कें, ऑफिस निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2062208

Republic Day 2024: जरा ठहरिए जनाब! कल से बंद हो रही हैं दिल्ली की ये सड़कें, ऑफिस निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Republic Day 2024: दिल्ली की कई सड़कों पर परेड का रिहर्सल किया जाना है, जिसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों को डायवर्ट या फिर पूरी तरह से बंद किया है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Republic Day 2024: जरा ठहरिए जनाब! कल से बंद हो रही हैं दिल्ली की ये सड़कें, ऑफिस निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Republic Day Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में भला अपनी दिल्ली पीछे कैसे रह सकती है? ये तो राजधानी ही ठहरी. राजधानी दिल्ली में भी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार नियमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. ऐसे में राजधानी को जाम फ्री बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी खास इंतजामात किया है.

दिल्ली की सड़कें रहेंगी बंद
दरअसल, दिल्ली की कई सड़कों पर परेड का रिहर्सल किया जाना है, जिसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों को डायवर्ट या फिर पूरी तरह से बंद किया है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को कर्तव्यपथ के आसपास की सड़कों पर परेड की रिहर्सल की जाने वाली है. ऐसे में ये रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहने वाले हैं. इन रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहने वाली है.

ये रास्ते होंगे प्रभावित
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कर्तव्य पथ पर रिहर्सल होने वाली है, जिसको लेकर सैन्य टुकड़ियां, झांकियां विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक जाने वाली हैं. ऐसे में कर्तव्य पथ से लेकर रफी मार्ग चौराहा, कर्तव्य पथ से लेकर जनपथ चौराहा, कर्तव्य पथ से लेकर मानसिंह चौराहा और कर्तव्य पथ से लेकर सी हेक्सागन तक के रास्ते प्रभावित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: फ्री बिजली के बावजूद मुनाफे में पंजाब, हरियाणा बिजली विभाग को हो रहा नुकसान- AAP

ये रास्ते कब से कब तक रहने वाले हैं बंद
अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि आखिर ये सड़कें कब से कब तक बंद रहने वाली हैं तो इसका जवाब बड़ा सरल है. आने वाले बुधवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को ये सड़कें बंद रहेंगी. सुबह 10:15 से लेकर दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट तक के लिए ये सड़कें बंद रहने वाली हैं. सड़कें बंद होने की वजह से बाकी की सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो सकती है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो बेहतर व्यवस्था के लिए सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें.