Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2471249

Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?

Riddle Questions: पहेलियों की दुनिया ही अलग होती है. इनमें हमें कई तरह की अहम जानकारियां हाथ लगती हैं. पहले ये सिर्फ मनोरंजन का साधन हुआ करती थीं, लेकिन आज के समय में इन्हें बहुत सारी अहम परीक्षाओं में भी पूछी जाती हैं. ऐसे में चलिए फिर देखिए ये सवाल.

which is cannot change after cutting

Riddle Question and Answers: हम बचपन से लेकर अब तक पहेलियों में उलझे रहते हैं. ये जिंदगी एक पहेली है, जिसका कोई सटीक जवाब नहीं है! शायद इसी वजह से हमें पहेलियां सॉल्व करना काफी पसंद होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ पहेलियां (Riddle Questions) और उनके जवाब (Riddle Questions and Answer). ये पहेलियां मजेदार तो हैं ही जो आपका मनोरंजन कराएंगी. साथ ही साथ ये आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगीं. चलिए फिर शुरू कीजिए इन पहेलियों को सॉल्व करना.

सवाल: वह कौन है जो मुंह खोलकर सोता है और जागते ही मुंह बंद कर लेता है?  
जवाब: जूता. जी हां, दरअसल, जूता जब पहना नहीं जाता है तो उसका मुंह खुला रहता है और जब पहन लेते हैं तो उसका मुंह बंद हो जाता है.

सवाल: वह कौन है जिसके पास हर खाना होता है, लेकिन खा नहीं सकता.
जवाब: खाने का मेन्यू. खाने के मेन्यू के पास हर डिश होता है, लेकिन वो उसे खा नहीं सकता.

सवाल: कौन सी नदी विपरीत दिशा में बहती है?  
जवाब: नर्मदा नदी उल्टी दिशा में बहती है. दरअसल, भारत की अधिकांश नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बदती हैं, जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की दिशा में बहती हुई अरब सागर में मिलती है.

सवाल: वह क्या है जिसे जितना भी काटो, लेकिन उसका आकार नहीं बदलता?
जवाब: ताश के पत्ते, जी हां ताश के पत्ते खेल के दौरान काटे और पीसे जाते हैं, लेकिन कभी भी उनका आकार नहीं बदलता.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो ब्लेड की धार पर चलने में सक्षम है?  
जवाब: घोंघा एक ऐसा जीव है, जो बिना किसी चोट के ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: क्या लड़की क्या लड़का, वो काली चीज जिसे कोई नहीं छू सकता! बताओ नाम?

सवाल: विश्व की सबसे महंगी सिगरेट किस ब्रांड की है?  
जवाब: दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट का नाम ट्रेजर (Treasurer) है. यह इंग्लैंड का ब्रांड है.

सवाल: ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?  
जवाब: ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.

Trending news