Riddle Questions: आखिर पहेलियों को सॉल्व करना किसे नहीं पसंद होता है. पहेलियां मनोरंजन का साधन तो हैं ही. साथ ही साथ इनसे दिमागी कसरत भी किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी पहेलियां (Riddle Questions) और उनके जवाब (Riddle Questions and Answers) जो आपको खूब भाएंगे.
Trending Photos
Riddle Question and Answers: रिडल यानी पहेलियां आखिर किसे पसंद नहीं आतीं? इन पहेलियों से न सिर्फ मनोरंजन होता है बल्कि इनसे दिमागी कसरत भी होता है. तभी तो लोग इन्हें सॉल्व करना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपके सामने लेकर आए हैं पहेलियों से जुड़े कुछ जरूरी सवाल (Riddle Questions) और उनके जवाब (Riddle Questions and Answers). ये पहेलियां काफी मजेदार होने के साथ ही साथ आपका ज्ञानवर्धन भी करेंगी. चलिए फिर शुरू कीजिए इन सवालों और उनके जवाबों को खोजना.
सवाल: क्या आपको मालूम है कि बल्ब का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब: बल्ब का आविष्कार अमेरिका में थॉमस अल्वा एडीसन ने किया था.
सवाल: भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति उकेरी गई है?
जवाब: भारत रत्न पुरस्कार पर सूर्य की आकृति उकेरी गई है.
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके दूध को इंसान नहीं पचा सकता है?
जवाब: शेरनी वह जीव है, जिसके दूध को पचाना इंसान के लिए संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?
पहेली: वह क्या है, जो हर साल केवल एक बार ही आता है?
जवाब: जन्मदिन. जी हां, जन्मदिन हर साल केवल एक ही बार आता है.
सवाल: बताएं, दुनिया में किस देश के लोग सांड से मुकाबला करते हैं?
जवाब: स्पेन (Spain) वह देश है, जहां के लोग सांडों से भिड़ते हैं. यह एक खेल है, जिसे स्पेन का राष्ट्रीय खेल माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?
सवाल: वह कौन सी चीज है, जो पानी में डालते ही गर्म हो जाती है?
जवाब: बिना बुझा चूना (Quick Lime) एकमात्र ऐसी चीज है, जो पानी में मिलते ही गर्म हो जाती है.
Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.