Sanju Samson: टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन ने रोहित को लकर बोल दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1977819

Sanju Samson: टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन ने रोहित को लकर बोल दी ये बड़ी बात

भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक संजू सैमसन को 2015 में डेब्यू करने का मौका मिल गया था, लेकिन बीते 8 साल में संजू ने भारतीय टीम के लिए केवल 37 ही मुकाबले खेले है.

 

Sanju Samson: टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन ने रोहित को लकर बोल दी ये बड़ी बात

भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने फार्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन जड़े हैं, लेकिन भारतीय टीम में खेलने के लिए उन्हें काफी कम ही मौके मिल हैं. संजू ने 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन बीते 8 साल में वह टीम के लिए केवल 37 मुकाबले ही खेल सके. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में संजू सैमसन ने अभी तक डेब्यू तक नहीं किया. संजू सैमसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बात कहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी नहीं मिला मौका 
संजू सैमसन को वर्ल्ड कप में मौका न मिलने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में की टी20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला. संजू के फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. हांलाकि संजू ने कहा कि उन्हे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सपोर्ट मिलने की बात कही है. ये बात संजू ने खूद बताई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: गुजरात टाइटंस का साथ छोड़, इस टीम से जुड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या

29 साल के संजू सैमसन ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा पहले या फिर दूसरे ऐसे इंसान हैं जो कि मेरे पास आते हैं. मुझसे हमेशा बात करते हैं. उन्होंने एक बार मुझसे कहा कि संजू. कैसे हो. आपने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आप काफी छक्के लगाते हो. जब वह (रोहित) मेरे पास आए तो मुझे काफी अच्छा लगा. रोहित मुझे हमेशा सर्पोटे करते हैं. उनसे मुझे हमेशा समर्थन मिला हैं.

संजू ने साल 2015 में टी20 के जारिए टीम में जगह मिली थी. उन्होंने अभी तक 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 19.68 के औसत से कुल 374 रन बनाए हैं. वहीं वनड़े इंटरनेशनल में उन्होंने सिर्फ 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतकों की बदौलत 390 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका औसत  55.71 का रहा हैं.