Chad Gayi Song: सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर चढ़ गई चढ़ गई गाने पर अपनी एक रील शेयर की है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है.
Trending Photos
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस के दीवाने दुनियाभर में हैं. उनके डांस मूव्स देख कर लोग भी डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं. इसके चलते सपना का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सपना Chad Gayi Chad Gayi गाने पर थिरकती नजर आ रही है. सपना की इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सपना ने चढ़ गई चढ़ गई गाने पर वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसमें सपना काले कपड़ों में बेहद ही अच्छी लग रही हैं. काली ड्रेस, हाई पोनी टेल और हाई हील में सपना बॉस लेडी की तरह लग रही है. बता दें कि सपना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चढ़ गई चढ़ गई ट्रेडिंग ऑन यूट्यूब. इसका मतलब यह हुआ कि ये कोई गाना किसी और का नहीं बल्कि सपना चौधरी का अपकमिंग पंजाबी फिल्म का है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है.
सपना चौधरी का लेटेस्ट गाना
सपना चौधरी का लेटेस्ट गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. सपना का चढ़ गई गाना पंजाबी फिल्म 'Oye Makhna' से है. इस गाने पॉपुलर सिंगर Neha Kakkar और Amy Virk ने गाया है और यह फिल्म नवंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस गाने में सपना के साथ सिंगर एमी विर्क भी नजर आ रहे हैं.
अहम बात ये है कि इस गाने को रिलीज हुए 5 दिन हुए हैं और अब तक इस गाने पर 84 लाख व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही इस गाने पर 58 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस गाने में यह साफ दिखता है कि नेहा कक्कड़ के गाने और सपना के डांस के दिवाने देशभर में हैं.