Satyendra Jain Arrest: AAP का फूटा गुस्सा, कहा- हाथ नहीं आएगा हिमाचल, चाहे कुछ कर लो
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1202702

Satyendra Jain Arrest: AAP का फूटा गुस्सा, कहा- हाथ नहीं आएगा हिमाचल, चाहे कुछ कर लो

ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वही आठ साल पुरानी कहानी है. केंद्र सरकार को कुछ नया नहीं मिला. जैन साब के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया. सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. बीजेपी सबकुछ समझती है.

Satyendra Jain Arrest: AAP का फूटा गुस्सा, कहा- हाथ नहीं आएगा हिमाचल, चाहे कुछ कर लो

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain Arrest) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) को अपने दफ्तर से अरेस्ट किया है. ईडी ने पूछताछ के लिए जैन को दफ्तर बुलाया था. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कंपनी के जरिए बेनामी संपत्ति जुटाई थी. जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता अपने मंत्री के बचाव में आ गए हैं. सभी एक सुर में कह रहे हैं कि जैन को फर्जी केस में अरेस्ट किया गया है. 

क्या कहा आप सांसद संजय सिंह ने?
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 8 साल पुराने एक फर्जी केस में गिरफ्तार किया है, जिस मामले में वे 7 बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. लेकिन कभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, सीबीआई ने इसी केस में उन्हें क्लीनचिट दिया, लेकिन जैसे ही सत्येंद्र जैन हिमाचल के इंचार्ज बनाए जाते हैं, BJP उन्हें गिरफ्तार कराती है. आप सांसद ने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का एक बार फिर मामला सामने आया है. जल्द ही सत्येंद्र जैन छूटकर बाहर आएंगे क्योंकि यह फर्जी और निराधार केस है. बीजेपी एक नहीं कितने भी कदम उठा ले, हिमाचल में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

ED ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, जानिए क्या है गुनाह

हिमाचल प्रदेश जीतेंगे हम
आप सांसद सिंह ने कहा कि जब हिमाचल के खुद बीजेपी के नेता शांता कुमार सत्येंद्र जैन की तारीफ करने लगे, AAP की तारीफ की, तब BJP को लगा कि इस केस में इन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उन्होंने हमेशा जांच में सहयोग किया लेकिन आज अचानक गिरफ्तार कर लिया गया. CBI ने ही लिखकर दिया कि कोई साक्ष्य नहीं मिला, उनका मान मर्दन किया, परिवार को परेशान किया. 34 से ज्यादा AAP विधायकों को गिरफ्तार किया गया लेकिन कोर्ट से लताड़ लगी, यह फिर से एक फर्जी बेबुनियाद केस है.

फर्जी केस में किया अरेस्ट- डिप्टी सीएम सिसोदिया
वहीं सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री गुस्साए और कहा कि जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है. 

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वही आठ साल पुरानी कहानी है. केंद्र सरकार को कुछ नया नहीं मिला. जैन साब के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया. सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. बीजेपी सबकुछ समझती है.

सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी पर क्या कहा?
अपने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहले ही अंदेशा जता चुके थे. 23 जनवरी को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा था कि ED सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी कर सकती है.

WATCH LIVE TV