AAP Reaction Over Ordinance: सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, Modi जी ने साबित कर दिया कि वो एक तानाशाह हैं, जो लोकतंत्र-संविधान को नहीं मानते. SC ने फैसला दिया कि केजरीवाल सरकार के पास Transfer-posting का अधिकार है. मोदी जी ने अध्यादेश के जरिये SC का फैसला पलट दिया.
Trending Photos
AAP Reactions on Ordinance: दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर एलजी को फिर से अधिकारों से लैस कर दिया है. दरअसल हाल ही में कोर्ट ने अपने आदेश में चुनी ही सरकार को पोस्टिंग और ट्रांसफर करने का अधिकार दे दिया था. अध्यादेश लाने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोल दिया.
विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने BJP को 3 बार हराया, बुरी तरह हराया, लेकिन हर बार चोर दरवाजे से सत्ता हथियाने की कोशिश की. शर्म की बात है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाकर केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है. सीएम अरविंद केजरीवाल से इतना डर है कि कानून और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार की खुशी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', केंद्र सरकार ने अध्यादेश से सौंपी LG को पावर
अध्यादेश पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, केंद्र सरकार बार-बार केजरीवाल को रोकने के लिए चोर दरवाजे से प्रयास करती है और जिस तरह से अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के फैसले को पलटने की कोशिश की है वह दर्शाता है कि अकेले केजरीवाल को रोकने के लिए केंद्र सरकार क्या कुछ नहीं कर रही है, जबकि 1 सप्ताह पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार होना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर ये साबित कर दिया कि वो न संविधान को मानती है, न सुप्रीम कोर्ट को. अध्यादेश पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है.
केजरीवाल से इतना डर क्यों?
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, Modi जी ने साबित कर दिया कि वो एक तानाशाह हैं, जो लोकतंत्र-संविधान को नहीं मानते. SC ने फैसला दिया कि केजरीवाल सरकार के पास Transfer-posting का अधिकार है. मोदी जी ने अध्यादेश के जरिये SC का फैसला पलट दिया. मोदीजी, केजरीवाल से इतना क्यों डरते हैं?
सौरभ भारद्वाज को याद आए कौरव-पांडव
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया-पांडव, कौरव से जब अपना हक मांगने गए तो भगवान कृष्ण ने कहा- "न्याय दो अगर तो आधा दो, उसमें भी अगर बाधा हो तो दे दो केवल 5 ग्राम, रखो बाकी अपनी धरती तमाम, दुर्योधन वो भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका. केंद्र सरकार ने भी दुर्योधन वाला काम किया है. केजरीवाल जी ने 5 ग्राम जितनी सत्ता मांगी, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के तहत वो ताकत दी, लेकिन केंद्र ने छल, बेईमानी से वो ताकत छीन लेने का काम किया.
एक अन्य ट्वीट से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा-बचपन में बच्चा Out हो जाता था तो अपनी Bat, ball, Wicket लेकर कहता था कि मैं नहीं खेल रहा.आज केंद्र सरकार ने भी ऐसा ही छल Supreme Court, संविधान और दिल्ली के लोगों के साथ किया है. दिल्ली की जनता ने 3 बार अरविंद केजरीवाल को अपना CM चुना, लेकिन केंद्र सरकार कह रही है कि थोपे गए LG को Transfer-Posting के अधिकार होंगे, उनके जरिये हर काम पर उनका अधिकार हो. ये Supreme Court की अवमानना और अपमान है.
बचपन में बच्चा Out हो जाता था तो अपनी Bat, ball, Wicket लेकर कहता था कि मैं नहीं खेल रहा।
आज केंद्र सरकार में भी ऐसा ही छल Supreme Court, संविधान और दिल्ली के लोगों के साथ किया है
दिल्ली की जनता ने 3 बार @ArvindKejriwal को अपना CM चुना
लेकिन केंद्र कह रही है कि थोपे गए LG को… pic.twitter.com/n8CWuwCu69
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2023
दिल्ली सरकार के बढ़ते कदम रोकने की कोशिश
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, दिल्ली सरकार के कामों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के अध्यादेश लाई है. आतिशी ने कहा केंद्र सरकार हार से डर गई है और यही वजह है कि उसने ऑर्डिनेंस लाकर दिल्ली सरकार के बढ़ते कदम को रोकने की कोशिश की है. यह एक तरह से कोर्ट की अवमानना है।