September Holiday List: दिल्ली में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक सभी निजी और नगर सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी.
Trending Photos
September Holiday List: दिल्ली में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक सभी निजी और नगर सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे. जबकि नयी दिल्ली जिले में बाजार समेत बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी इस दौरान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी.
प्रस्ताव के अनुसार, शहर के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय भी इन तीन दिन के दौरान बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना को उनकी मंजूरी के लिए भेजी गई है. उपराज्यपाल की स्वीकृति के बाद दिल्ली सरकार सार्वजनिक अधिसूचना जारी करेगी.
ये भी पढ़ेंः G20 Summit Holidays: दिल्लीवाले बना सकते हैं लंबी ट्रिप पर जाने का प्लान, सितंबर में इतने दिन स्कूल-ऑफिस रहेंगे बंद
नई दिल्ली पुलिस जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी बैंक तथा वित्तीय संस्थान समेत सभी वाणिज्यिक और कारोबारी प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नयी दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करें.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय सचिवालय समेत कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद किए जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों को भी इन तीन दिन के दौरान शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः G-20 Summit: 7-10 सितंबर के बीच दिल्ली आने का है प्लान, यूपी , हरियाणा और अन्य राज्यों के लोग रखें इन बातों का ध्यान
ट्रैफिक एडवाइजरी
आपको बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन के एक दिन पहले यानी की 7 सितंबर रात 12 बजे से नई दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों के आस-पास ट्रैफिक नियम लागू कर दिया जाएगा. इसी के साथ बॉर्डर वाले इलाकों से सिर्फ आवश्यक वस्तुओं, (जैसेः- दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ लाने वाले ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी) हैवी और मीडियम गुड्स वीकल्स को एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि, दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं, उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया जाएगा.
मेट्रो सेवा रहेगी चालू
इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस.एस. यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि G-20 समिट के दौरान सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करें, तो कोई दिक्कत नहीं होगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने के लिए भी मेट्रो का इस्तेमाल करें. खबरों की मानें तो सुरक्षा इंतजामों के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है, लेकिन बाकी सारे मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे और सभी लाइनों पर मेट्रो चलेगी.