वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने बनाया महारिकॉर्ड, विराट कोहली और विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1993423

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने बनाया महारिकॉर्ड, विराट कोहली और विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान  शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया. 

 

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने बनाया महारिकॉर्ड, विराट कोहली और विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को  एंटीगुआ में खेले गए वनडे मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिए है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. 30 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक महान रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. शाई होप ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सर विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

दरअसल वेस्टइंडीज के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वनडे इंटरनेशनल में शाई होप सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.  इसी के साथ ही शाई होप ने महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. शाई होप  ने 114 वनडे पारियों 5000 रन पूरे कर लिए है. विव रिचर्ड्स और विराट कोहली ने 5000 रन छूने का आंकड़ा भी 114 वनडे पारियों में ही पूरा किया था.  वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का कारनामा पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने महज 97 पारियों में 5000 रन पूरे कर लिए थे. वहीं इस लिस्ट में बाबर आजम के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला शामिल हैं. हाशिम ने वनडे करियर की 101 पारियों में 5000 रन पूरे करने का कारनामा पूरा किया था. 

ये भी पढ़ें: Cricket Controversy: श्रीलंका के खेल मंत्री ने कहा, मेरी जान को खतरा कुछ हुआ तो राष्ट्रपति जिम्मेदार, बयान के बाद कर दिया गया बर्खास्त

वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज 

बाबर आजम (पाकिस्तान) 97 पारी 

हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) 101 पारी 

विराट कोहली ( भारत) 114 पारी 

विव रिचर्ड्स ( वेस्टइंडीज) 114 पारी 

शाई होप  ( वेस्टइंडीज) 114 पारी 

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 115 पारी 

Trending news