जिसको दी थी मां-बहन की गालियां, अब उस महिला को बहन कह रहा गालीबाज श्रीकांत त्यागी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1296629

जिसको दी थी मां-बहन की गालियां, अब उस महिला को बहन कह रहा गालीबाज श्रीकांत त्यागी

गालीबाज श्रीकांत त्यागी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी हनक नहीं बल्कि माफी वाला चेहरा दिख रहा है. श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला को गाली दी थी, उसी को अब बहन बता रहा है और माफी मांग रहा है.

श्रीकांत त्यागी का एक और वीडियो आया सामने

नोएडा: महिला को गाली देने वाला श्रीकांत त्यागी अब माफी मांग रहा है. उसने न केवल माफी मांगी बल्कि महिला को अपनी बहन बता रहा है. साथ ही उसने वो वाकया भी बताया जिससे मामले ने तूल पकड़ा था. हालांकि श्रीकांत त्यागी अब पुलिस हिरासत में है. नोएडा पुलिस ने कल उसे मेरठ से गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी.

श्रीकांत त्यागी का एक और वीडियो आया है जिसमें वो कुछ लोगों से घिरा हुआ है. इस वीडियो को ट्विटर त्यागी कम्युनिटी के अकाउंट से अपलोड किया गया है. इसमें त्यागी कह रहा है कि मुझे बाद में एहसास हुआ कि बहुत बड़ी गलती हो गई. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं, वो महिला मेरी बहन है. गलती से गाली निकल गई थी, मैं शर्मिंदा हूं और मांफी मांगता हूं. 

Shrikant Tyagi Case: गालीबाज श्रीकांत की वो एक चूक जिससे फंस गया पुलिस के चंगुल में

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर बहन भी खुश, सोसाइटी वालों पर लगाया इल्जाम