Road Accident: सीकर में ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी आग, सालासर बालाजी से हिसार आ रहे 7 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2204124

Road Accident: सीकर में ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी आग, सालासर बालाजी से हिसार आ रहे 7 लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां सीकर से हिसार की जा रही गाड़ी में ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई. यह हादसा जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जहां एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे दोनों वाहनों में जबर्दस्त आग लग गई.

Road Accident: सीकर में ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी आग, सालासर बालाजी से हिसार आ रहे 7 लोगों की मौत

Hisar News: राजस्थान के सीकर में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां सीकर से हिसार की जा रही गाड़ी में ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई. यह हादसा जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जहां एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे दोनों वाहनों में जबर्दस्त आग लग गई. इस घटना में 7 लोगों की झुलसने से मौत हो गई.  

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं और दो बच्चे समेत सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे कि फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आर्शीवाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन में आग लग गई. 

ये भी पढ़ें: कनाडा में हरियाणा के युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने PM मोदी से मांगी मदद

अधिकारी ने बताया कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाए और कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की झुलसकर मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया. 

बता दें कि आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को दी. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.  फिलहाल कार में सवार 7 लोगों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं.