Sonipat Crime: शराब पीने के बाद हुई कहासुनी, तेजधार हथियार से काटकर की शख्स की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2493744

Sonipat Crime: शराब पीने के बाद हुई कहासुनी, तेजधार हथियार से काटकर की शख्स की हत्या

Sonipat Crime: ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने रात को शराब पी थी. इसके बाद उनमें कहासुनी हो गई. युवक ने वहां रखी कस्सी उठाकर भल्ला पर कई वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. युवक शव को ढ़ककर मौके से फरार हो गया.

Sonipat Crime: शराब पीने के बाद हुई कहासुनी, तेजधार हथियार से काटकर की शख्स की हत्या

Sonipat Crime News: सोनीपत में तेजधार हथियार से काट कर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. रात को हरसाना गांव के खेतों में बने एक कोठे में मजदूरों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गयाय. हत्या की सूचना के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है. परिजनों के बयान के बाद पुलिस केस दर्ज करेगी. फिलहाल छानबीन जारी है. 

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात गांव हरसाना कलां निवासी सुरेश के खेत में हुई. मृतक पानीपत के जौरासी गांव का रहने वाला भल्ला (42) है. सुरेश ने नसीरपुर गांव के सतीश को अपनी जमीन पट्‌टे पर दे रखी है. भल्ला और एक अन्य युवक इस खेत में रहते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने रात को शराब पी थी. इसके बाद उनमें कहासुनी हो गई. युवक ने वहां रखी कस्सी उठाकर भल्ला पर कई वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. युवक शव को ढ़ककर मौके से फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें: 3 दर्जन दुकानों में छापेमारी व 8 में मिलावटी स्वीट्स का भंडार, वसूला 23 लाख जुर्माना

जानकारी क़े मुताबिक युवक ने भल्ला की हत्या कर दी, इस बात को छिपा लिया. खेत के मालिक सुरेश को उसने बताया कि भल्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बाद में सुरेश खेत में पहुंचा तो उसको कमरे में भल्ला का शव पल्ली से ढ़का हुआ मिला. शव खून से लथपथ था. पास में ही खून से सनी कस्सी रखी थी. इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सदर थाना सोनीपत के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि भल्ला की हत्या कस्सी से वार करके की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भल्ला के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फरार हुए युवक के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल वारदात को लेकर छानबीन जारी है.

INPUT: JAIDEEP RATHEE