Sonipat News: सोनीपत नगर निगम कार्यालय से लगता नगर निगम का पार्क अपनी बदहाली के चलते अपना अस्तित्व खो रहा है. पार्क के अंदर की हरियाली गायब होती जा रही है. वहीं साफ सफाई को लेकर पार्क में आने वाले लोग कर्मचारियों पर सवालिया निशान उठा रहे हैं. पार्क में ओपन जिम स्थापित की हुई है, जिसकी मशीनरी की समय पर रिपेयर न होने के चलते हादसों को न्योता दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Jhajjar News: अनुराग ढांडा ने गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए बोले- कांग्रेस देगी भाजपा को समर्थन


 


पार्क के अंदर आकर्षक का केंद्र बने फव्वारा की हालत दयनीय है. सालों से फव्वारा की रिपेयर न होने के चलते पाइपों में जंग लग चुका है. पार्क के अंदर पेड़ों को काटकर वहीं छोड़ दिया जाता है, जिसके चलते पार्क में घूमने वाले लोगों को परेशानी का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. पार्क के अंदर लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर आते हैं. उन्हें खुला छोड़ देते हैं. पालतू कुत्ते जगह-जगह गंदगी फैलाते हैं, जिसके चलते लोगों का पार्क में बैठना दूभर हो जाता है.


पार्क में फैली अवस्थाओं को लेकर संबंधित वार्ड की लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि नगर निगम का पार्क शहर का सबसे बड़ा इकलौता पार्क है. पार्क की सुख सुविधाओं को लेकर निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया है कि आरडब्लूए के कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं. पार्क में साफ-सफाई को लेकर माली को सुविधा दी गई है, लेकिन वह माली पार्क में कभी दिखाई नहीं देता.


वहीं एक महिला ने बताया कि पार्क के अंदर आकर्षक का केंद्र बना फव्वारा 3 साल से बंद पड़ा है. लाखों रुपये खर्च इसे बनाने में, लेकिन इसमें काफी दिनों से बंद होने के चलते काफी समस्याएं फव्वारा में आ गई हैं. कई बार निगम की बैठक में फव्वारा को लेकर बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसकी तरफ नगर निगम की तरफ से अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जरूरी है कि पार्क की दोबारा से मेंटेन करे, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. अधिकारियों से अपील करना चाहूंगी कि पार्क की तरफ ध्यान दें, ताकि पार्क में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके.


Input: Sunil Kumar