हरियाणा के सोनीपत में कोर्ट ने रेप के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपियों ने आज से करीब 5.5 साल पहले युवती का अपहरण कर रेप और हत्या कर दी थी. इस मामले में आज जाकर पीड़ित परिवार को न्याय मिला है.
Trending Photos
राजेश खत्री/सोनीपत: सोनीपत अदालत ने 9 मई 2017 को हुई रेप की वारदात में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है. अदालत में 44 गवाहों ने अपने बयान भी दर्ज करवाएं. दोषियों ने अपहरण कर रोहतक में वारदात अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, प्रेमी ने वायरल किया था अश्लील वीडियो
सोनीपत की रहने वाली युवती फैक्ट्री में काम करती थी. 9 मई 2017 को जब वह फैक्ट्री में काम के लिए जा रही थी तो रास्ते में दो युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में डालकर अपहरण कर रोहतक ले गए. वहां जाकर उसके साथ गैंगरप कर सबूत मिटाने के लिए उसकी बेरहमी से हत्या भी कर डाली थी. अदालत में पीड़ित परिवार सहित 44 लोगों ने अपने बयान भी दर्ज करवाए थे और अब अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई है. पीड़ित परिवार ने राहत महसूस करते हुए बताया कि अदालत द्वारा आरोपियों को जल्द फांसी दे देनी चाहिए, जिसके लिए वह न्यायधीश और वकील का भी धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने उन्हें न्याय दिलाया है. इस दौरान पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि उनको जान का भी खतरा है.
गौरतलब है कि अदालत में केस जाने के बाद यह के 5 अलग-अलग अदालतों में भी ट्रांसफर किया गया और 170 के करीब पेशी हुई हैं. अब जाकर पीड़ित परिवार को न्याय मिला है.