Sukesh Chandrasekhar: महाठग का एक और 'लेटर बम', CM केजरीवाल और AAP पर लगाए कई गंभीर आरोप
Advertisement

Sukesh Chandrasekhar: महाठग का एक और 'लेटर बम', CM केजरीवाल और AAP पर लगाए कई गंभीर आरोप

Sukesh Chandrasekhar: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को एक और चिट्ठी लिखकर CM केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Sukesh Chandrasekhar: महाठग का एक और 'लेटर बम', CM केजरीवाल और AAP पर लगाए कई गंभीर आरोप

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को एक और चिट्ठी लिखकर CM अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं है. नए लेटर बम में सुकेश ने इस बात का दावा किया है कि 'गोवा और पंजाब चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने उससे पैसे मांगे थे और उसने उन्हें पैसे दिए भी थे.' 

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 'अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मैंने यह अब क्यों किया, मैंने अब तक ईडी और सीबीआई के सामने यह बात क्यों नहीं उठाई. जवाब देना चाहता हूं कि मैंने यह खुलासे पहले इसलिए नहीं किए, क्योंकि मैं लगातार सारी बातों को इग्नोर करता रहा था. लेकिन, जब लगातार जेल प्रशासन की तरफ से मुझे धमकियां मिलने लगी और मुझ पर गोवा व पंजाब चुनाव के दौरान फंड मुहैया करने का दबाव बनाए जाने लगा तो मैंने फिर ऐसा करने का मन बनाया. कानून के अनुसार ही इस मामले में आगे बढ़ रहा हूं, भाई यह किसी के कहने पर या दबाव देने पर नहीं कर रहा हूं.'

'केजरीवाल जी यह बताइए कि क्यों मिस्टर जैन लगातार मुझसे कह रहे थे कि जो शिकायत मैंने संदीप गोयल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में फाइल की है वह वापस ले लूं. क्यों मुझे इस बात के लिए धमकी दी जा रही थी कि मैं चुनाव के लिए फंड मुहैया कराऊ. अगर आप सच्चे हो तो जांच से क्यों डर रहे हो.'

'केजरीवाल जी मनीष जी कह रहे हैं कि मैं यह काम इसलिए कर रहा हूं ताकि मुझे अपने केस में मदद मिले, मैं अपने आप को निर्दोष साबित करने में सक्षम हूं. मैं अपना ध्यान बेहतर तरीके से रख सकता हूं और मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं है. इसलिए कृपया मुद्दे से भटकाने की कोशिश ना करें और जवाब दें.'

'केजरीवाल जी आप के प्रवक्ता सौरभ जी और आतिशी जी पूछ रही है कि सुकेश कौन है, बहुत लोग नहीं जानते और उनसे पूछना कि अगर मैं राजा सत्यवादी हरिश्चंद्र हुआ तो. मैं सत्यवादी हरिश्चंद्र नहीं लेकिन आप और आप के लोग हैं तो सारे सवालों के सही-सही जवाब दें. केजरीवाल जी जीत के सपने देखना छोड़ दीजिए क्योंकि अब लोगों को सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है आपका ड्रामा आपका झूठ.'

'केजरीवाल जी मुझे धमकाना बंद करिए और मुझे प्रलोभन देना बंद करिए. मुझे आपके किसी भी ऑफर में अब कोई दिलचस्पी नहीं है मैं पीछे नहीं हटूंगा. मेरी कोशिश होगी कि सभी लेनदेन को कोर्ट के सामने लाया जा सके. शुक्रगुजार हूं कि 2016 से अब तक मैंने सारे रिकॉर्ड रखे हुए हैं. आखिरी में मैं केजरीवाल जी आपसे कहना चाहता हूं कि आप और आपके सहयोगी मुझे उकसाना बंद करें. कहीं ऐसा न हो कि मैं कुछ और पर्सनल चीजें सामने ले आऊं, जिसकी वजह से आप और मिस्टर जैन बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे.'

Trending news