Sunday Rashifal: कजरी तीज पर इन उपाय से कुंवारी कन्याओं को मिलेगा मनचाहा वर, रखें इन बातों का ख्याल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1301537

Sunday Rashifal: कजरी तीज पर इन उपाय से कुंवारी कन्याओं को मिलेगा मनचाहा वर, रखें इन बातों का ख्याल

Aaj Ka Rashifal 14 Aug 2022: रविवार के दिन आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आज के दिन आपको क्या उपाय करना चाहिए और किन से बचना चाहिए. यह आज हम आपको राशि के जरिए बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कि क्या कहता है आपका भाग्य.

Sunday Rashifal: कजरी तीज पर इन उपाय से कुंवारी कन्याओं को मिलेगा मनचाहा वर, रखें इन बातों का ख्याल

मेष राशिफलः रविवार का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको आने वाले दिनों में कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होगी, जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा.

शुभ अंक - 5

शुभ रंग - हरा

उपाय- पति की सलामती के लिए मेष राशि वाली महिलाएं कजरी तीज की पूजा के समय शिव-पार्वती को लाल रंग का रेशमी वस्त्र ओढ़ाएं. वहीं कुंवारी कन्याएं इस दिन शिव जी का पंचामृत से स्नान कराएं और देवी पार्वती को सुहाग का सामन चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्द ही आपको अच्छे वर की प्राप्ति होगी.

वृष राशिफलः रविवार का दिन अपके लिए थोड़ा सा उतार-चढ़ाव लेकर आया है. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा और मान सम्मान में वृद्धि होगी.

शुभ अंक - 3

शुभ रंग - केसरिया

उपाय- आज कजरी तीज के व्रत में शंकर-पार्वती को लाल गुलाब की माला व पुष्प चढ़ाएं. तो वहीं, अविवाहित स्त्रियां शिव-पार्वती को लाल कमल के फूल की माला चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्द ही आपको अच्छे वर की प्राप्ति होगी.

मिथुन राशिफलः रविवार के दिन अपने गुस्से पर थोड़ा सा काबू रखें. अचानक की गई कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी.

शुभ अंक - 9

शुभ रंग - लाल

उपाय- कजरी तीज के दिन महिलाएं देवी पार्वती को हल्दी व शिव जी को सफेद चंदन चढ़ाएं. ऐसा करने से उनका गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक समस्याएं खत्म होगीं. इस दिन कुंवारी कन्याएं हरा वस्त्र पहनें और शिवलिंग पर दूब चढ़ाएं.

कर्क राशिफलः रविवार के दिन परिवार में सुख शांति रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. इन दिनों ज्यादा खर्चों से आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. इसलिए थोड़ा सा संभलकर खर्च करें.

शुभ अंक - 1

शुभ रंग - नारंगी

उपाय - कजरी तीज के दिन कर्क राशि की स्त्रियां शिव-पार्वती का शृंगार करें. इसी के साथ कुंवारी कन्याएं ओम नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

सिंह राशिफलः रविवार के दिन समय के साथ विचारों में बदलाव आएगा. आने वाले दिनों में प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- नीला

उपाय- कजरी तीज के दिन महिलाएं देवी पार्वती को पीले फूल अर्पित करें. रुद्राष्टक का पाठ करें. वहीं अविवाहित स्त्रियां इस दिन देवी पार्वती को हल्दी का कुमकुम लगाएं. ऐसा करने से जल्द ही उनकी शादी हो जाएगी.

कन्या राशिफलः रविवार के दिन कुछ कार्यों में रुकावट आ सकती है. किसी भी यात्रा के लिए आज का दिन   अनुकूल नहीं है. घर परिवार की जरूरतों पर ध्यान दें और कार्यक्षेत्र में मन लगाएं.

शुभ अंक - 6

शुभ रंग - गुलाबी

उपाय- कजरी तीज के दिन विवाहित स्त्रियां माता लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें. अविवाहित स्त्रियां गरीबों व सुहागिन महिलाओं को खीर खिलाएं. इससे आपकी जल्द ही शादी हो जाएगी.

तुला राशिफलः रविवार के दिन आपका हंसी-मजाक दूसरों को चोट पहुंचा सकता है. पुराने दोस्तों से बात करें या फिर आज मुलाकात करें. ऐसा करने से बोझ और मन हल्का होगा.

शुभ अंक - 2

शुभ रंग - सफेद

उपाय- कजरी तीज के दिन तुला राशि वाली महिलाएं शिव जी का पंचामृत से स्नान कराएं और शृंगार का सामान सुहागिन महिलाओं को दान करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. साथ ही पैसों की तंगी दूर होगी.

वृश्चिक राशिफलः रविवार के दिन खर्चों पर थोड़ा सा नियंत्रण करें. किसी नए कार्य को करने की प्लानिंग करेंगे. कुछ समस्या आ सकती है. थोड़ा सोच समझकर बोलें.

शुभ अंक - 7

शुभ रंग - क्रीम

उपाय- कजरी तीज के दिन वृश्चिक राशि की महिलाओं का वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही है तो आज के दिन भगवान शिव को 7, 21 व 51 दूर्वा चढ़ाएं. जबकि अविवाहित स्त्रियां पीले वस्त्र चढ़ाएं. ऐसा करने से उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होगी.

धनु राशिफलः रविवार के दिन किसी भी चीज में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मजेदार रहेगा. लेकिन, बेवजह की उलझनों से दूर रहने का प्रयास करें.

शुभ अंक - 1

शुभ रंग - नारंगी

उपाय- कजरी तीज के दिन स्त्रियां पार्वती जी को चमेली और बेले का पुष्प चढ़ाएं, जबकि कुंवारी कन्याएं लाल रंग के वस्त्र धारण करें.

मकर राशिफलः रविवार के दिन आपको काम पर थोड़ा सा ध्यान लगाना होगा. कम में मन ना लगने से थोड़ा-सा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम जीवन में कुछ दिक्कत आ सकती है.

शुभ अंक - 4

शुभ रंग- संतरी

उपाय- कजरी तीज के दिन मकर राशि की स्त्रियों की शादी में समस्याएं आ रही हैं तो शिव मंदिर में घी का दीपक जलाएं. इससे उनकी जल्द शादी हो जाएगी, जबकि विवाहित स्त्रियां सफेद चंदन से शिवलिंग पर ओम बनाएं. इससे उनके दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

कुंभ राशिफलः रविवार के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इसी के साथ किसी सुखद यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. आज के दिन मन थोड़ा सा प्रसन्न रहेगा. घर में किसी आगंतुक के आने की संभावना है.

शुभ अंक - 2

शुभ रंग - सफेद

उपाय – कजरी तीज के दिन कुंभ राशि की स्त्रियां शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें, जबकि अविवाहित महिलाएं गुलाबी वस्त्र पहनें.

मीन राशिफलः रविवार के दिन कोई निर्णय से पहले थोड़ा सोच-विचार जरूर कर ले. मगर परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सफलता जरूर मिलेगी.

शुभ अंक - 9

शुभ रंग - मैरून

उपाय- कजरी तीज के दिन मीन राशि की महिलाएं शिव-पार्वती को शृंगार का सामान अर्पित करें. कुंवारी कन्याओं को इस दिन पीले वस्त्र पहनने चाहिए. ऐसा करने से उनकी शादी में हो रही देरी की समस्या दूर हो जाएगी.