Surajkund Mela 2023: ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं सूरजकुंड मेले का टिकट बुक, इस दिन मिलेगी विशेष छूट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1559168

Surajkund Mela 2023: ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं सूरजकुंड मेले का टिकट बुक, इस दिन मिलेगी विशेष छूट

Surajkund Mela 2023 Online Tickets Booking: सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट surajkundmelaauthority.com पर जाकर आप मेले का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. 

Surajkund Mela 2023: ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं सूरजकुंड मेले का टिकट बुक, इस दिन मिलेगी विशेष छूट

Surajkund Mela 2023: 3 फरवरी से सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो गई है, जो 19 फरवरी तक चलेगा. देश के सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाने वाला सूरजकुंड फेयर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान रखता है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस मेले को देखने के लिए सूरजकुंड पहुंचते हैं.

सूरजकुंड मेले में क्या है खास?
सूरजकुंड मेले में अलग-अलग संस्कृतियों की अनूठी झलक देखने को मिलती है. इसमें आप सिक्किम की परंपरागत शिल्पकला टांका, असम की शिल्पकला, मेघालय के ऊन के समान धागे से बनी ऐरी तथा एक्रेलिक के उत्पाद, नागालैंड की शाल, कुशन कवर, त्रिपुरा की रिशा, फसरा, वैस्काट, मणिपुर की सूती शाल, मेकला, रनर्स, अरुणाचल प्रदेश के विशेषकर महिला शिल्पकारों व बुनकरों के उत्पाद व मिजोरम के शिल्पकारों के बैग, शाल, लेडी पर्स, किड्स वियर, पारंपरिक आभूषण जैसी हजारों चीजें देख और खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप मेले में  बच्चों मनोरंजन के लिए झूला, लोक नृत्य और संगीत के कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री BL वर्मा, थीम स्टेट North-East रखे जानें को सराहा

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं मेले का टिकट
-सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट surajkundmelaauthority.com पर जाएं.
-सूरजकुंड मेले का टिकट बुक करने के लिए आपको QR Code स्कैन करना होगा, जिसे स्कैन करने के बाद आप अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. 
-अधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप BookMyShow से भी टिकट बुक कर सकते हैं. 

टिकट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये
-सामान्य दिनों में प्रवेश टिकट- 120 रुपए प्रति व्यक्ति .
-वीकेंड पर प्रवेश टिकट- 180 रुपए प्रति व्यक्ति.
-5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश फ्री रहेगा. 
-वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक - 50% छूट
-स्कूली छात्रा आईकार्ड दिखाकर फ्री में प्रवेश कर सकेंगे.
-सामान्य दिनों में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 5% की छूट.
-वीकेंड पर ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 10% की छूट.

मेले में घूमने का समय
आप सुबह 10 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजे तक सूरजकुंड मेले में घूम सकते हैं.