Surajkund Mela 2023: हरियाणा के इस जिले में होने जा रहा देश के सबसे बड़े मेले का आगाज, जानें इसमें क्या होगा खास
Surajkund Mela 2023: हरियाणा के फरीदाबाद में 3 फरवरी से 36 वें सूरजकुंड मेले का आयोजन शुरू होगा, जो 19 फरवरी तक चलेगा.
Surajkund Mela 2023: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार यह मेला पिछले सालों से ज्यादा भव्य तरीके से आयोजित होगा. मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है.
3 फरवरी से शुरू होगा मेला
36 वें सूरजकुंड मेले का आयोजन 3 फरवरी से शुरू होगा और 19 फरवरी तक चलेगा. इसके साथ ही इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की वजह से इस मेले में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी दोगुनी होने का अनुमान है.
टिकट में होगी पारदर्शिता
सूरजकुंड मेले में टूरिस्टों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिकट बिक्री में भी पारदर्शिता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. टिकट पर होलोग्राम लगाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे की फर्जी टिकट बिक्री को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: PM किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज मिल सकती है सम्मान निधि
स्थानीय कला को बढ़ावा देता है मेला
इस मेले का उद्देश्य स्थानीय कला और कलाकारों को बढ़ावा देना है. मेले में आपको इसके ढ़ेरों उदाहरण मिलेंगे.
45 देशों के विदेशी आर्टिस्ट लेंगे हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक माना जाता है, इस बार इसमें 45 देशों के विदेशी आर्टिस्ट के शामिल होने की संभावना है. यह पिछले साल की तुलना में दोगुनी है.
पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के CM और राज्यपाल होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के CM, राज्यपाल सहित सभी कलाकार इस मेले में शिरकत करेंगे. साथ ही इसमें विदेशी जर्नलिस्ट्स का एक समूह भी एक दिन के लिए शामिल होगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड देश के साथ ही काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे, जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी. साथ ही पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी पुख्ता करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.