Charkhi Dadrki: अवैध रूप से की जा रही माइनिंग व ओवरलोडिंग का मामला मंत्री अनूप धानक के दरबार में उठने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. माइनिंग व ओवरलोडिंग पर पूर्णतय अंकुश लगाने के लिए डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन होगा. टास्क फोर्स में माइनिंग विभाग, प्रदूषण बोर्ड, आरटीए, एसडीएम, डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे, जो महीने में दो बार अपनी रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे. इस मामले में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल डीसी मनदीप कौर ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रवार वार्ता को संबोधित किया और अवैध रूप से माइनिंग व ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए यह जानकारी दी. वहीं बता दें कि अवैध माइनिंग व ओवरलोडिंग का मामला दो बार श्रम मंत्री अनूप धानक के दरबार में उठाया गया था. मामले को लेकर मंत्री ने शिकायतकर्ता संजीव तक्षक को मीटिंग से बाहर करवाया दिया था. अब प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है. डीसी मनदीप कौर ने बताया कि टास्क फोर्स गठन के बाद पूरी रिपोर्ट लेते हुए कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.  वे माइनिंग क्षेत्र का स्वयं विजिट करेंगी. इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग छह अधिकारियों को चरखी दादरी में ओवरलोडिंग से निपटने के लिए ऑर्डर जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें: IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर को क्यों कहा जाता है बॉक्सिंग डे मुकाबला, इसी दिन शुरू हो रहा है भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला


अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वाले दुकानदारों को भी डीसी ने साफ शब्दों में दुकानें सील करने की चेतावनी दी है, जिसके बाद शहर के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. डीसी के अनुसार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वाले 35 दुकानदारों को नगर परिषद के माध्यम से नोटिस भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जो लोग नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे हैं उनकी दुकाने सील की जाएगी. 
Input: Pushpender Kumar