नई दिल्ली:BJP wins Tri Nagar Delhi MCD Chunav 2022 त्रि नगर के कुल तीन वार्डों में BJP, AAP और Congress के बीच लड़ाई है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा दमखम MCD चुनाव के लिए लगा दिया है. आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू भी हो जाएंगे. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, वहीं एग्जिट पोल के हिसाब से AAP की जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिनगर में कोहाट एन्क्लेव, शकूर पुर और त्रिनगर समेत तीन वार्ड हैं. शकूर पुर सीट SC आरक्षित सीट है तो त्रिनगर महिला आरक्षित सीट है जबकि कोहाट एन्क्लेव सामान्य सीट है. साल 2020 के विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की प्रीती तोमर त्रिनगर से विधायक चुनी गई थी. 
बता दें कि त्रिनगर में कुल 207098 लोग रहते हैं जिसमें कि 33529 लोग SC समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. 


त्रिनगर विधानसभा सीट (Trinagar VidhanSabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result )


पार्टी/वार्ड  कोहाट एनक्लेव- 61 (स)  शकूरपुर - 62 (SC) त्रिनगर- 63 (म) 
AAP   एन. राजा  अशोक गंगवाल  नीतू यादव
 BJP  अजय (रवि) हंस  किशन बेमाड़  मीनू गोयल
 Congress  दुष्यंत कुमार  मुरारी लाल  जूही सन्नी गोयल
IND

 1. वीना शर्मा
2. सोमवीर

1. सुमन (JDU)
2. नैंसी जाटव

 गुरप्रीत कौर

ये भी पढ़ें- Bawana Delhi MCD Chunav Result सबसे ज्यादा वार्ड वाले विधानसभा में कौन मारेगा बाजी?


कोहाट एनक्लेव-61 (Kohat Enclave Ward)
वर्तमान पार्षद- मीनाक्षी, बीजेपी


शकरपुर-62 (Shakarpur Ward)


वर्तमान पार्षद- अशोक कुमार, आप


त्रिनगर-63 (Trinagar ward)
वर्तमान पार्षद- मंजु संजय शर्मा, बीजेपी


त्रिनगर के तीनों ही वार्डों में जनता वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, पार्किंग मैनेजमेंट, स्ट्रीट डॉग जैसे कई चीजों से परेशान है. आप लगातार बीजेपी पर काम ना करने का आरोप लगा रही है, आम आदमी पार्टी ने कहा कि लगातार तीन बार से जीत रही बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा और कूडे़ के पहाड़ के अलावा दिया ही क्या है. वहीं बीजेपी का मानना है कि जहां झुग्गी वहीं मकान जैसी योजनाओं के दम पर वो नगर निगम में एक बार फिर से वापसी कर रही है.


दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें


अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें