Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म पर CM स्टालिन के बेटे के बयान से मचा बवाल, दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई उदयनिधि के खिलाफ FIR
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1853520

Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म पर CM स्टालिन के बेटे के बयान से मचा बवाल, दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई उदयनिधि के खिलाफ FIR

Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. 

Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म पर CM स्टालिन के बेटे के बयान से मचा बवाल, दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई उदयनिधि के खिलाफ FIR

Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है. BJP ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.वहीं अब इस पूरे मामले में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है. 

क्या है पूरा मामला
तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि'सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.'

ये भी पढ़ें- Bhiwani News: भिवानी से CM केजरीवाल करेंगे चुनावी शंखनाद, एक साथ 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को दिलाएंगे शपथ

दिल्ली में दर्ज हुई FIR
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ FIR दर्ज की है.उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ IPC की धारा 120 बी, 153ए, 295, और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान के बताया नरसंहार
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने उदयनिधि स्टालिन के इस बयान को नरसंहार बताते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.  

 

हिंदू संगठन भी कर रहे विरोध
उदयनिधि स्टालिन का बयान सामने आने के बाद लगातार हिंदू संगठनों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है. हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि 'सनातन धर्म सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा.'