Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
Trending Photos
Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है. BJP ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.वहीं अब इस पूरे मामले में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है.
क्या है पूरा मामला
तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि'सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.'
ये भी पढ़ें- Bhiwani News: भिवानी से CM केजरीवाल करेंगे चुनावी शंखनाद, एक साथ 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को दिलाएंगे शपथ
दिल्ली में दर्ज हुई FIR
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ FIR दर्ज की है.उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ IPC की धारा 120 बी, 153ए, 295, और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान के बताया नरसंहार
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने उदयनिधि स्टालिन के इस बयान को नरसंहार बताते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.
#WATCH | On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "...This is nothing less than a genocidal call and it has been supported by Karti Chidambaram of the Congress party... The question is… pic.twitter.com/fZ9aCL63F3
— ANI (@ANI) September 3, 2023
हिंदू संगठन भी कर रहे विरोध
उदयनिधि स्टालिन का बयान सामने आने के बाद लगातार हिंदू संगठनों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है. हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि 'सनातन धर्म सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा.'
#WATCH | Delhi: On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, Hindu Mahasabha President Swami Chakrapani says "...'Sanatana Dharma' has existed for centuries and will remain so. The people connected with the INDIA alliance are not… pic.twitter.com/AdoILA8xXQ
— ANI (@ANI) September 3, 2023