Delhi News: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली एक लड़की को बीते दिनों दिल्ली के एक निजी अस्पताल में लाया गया. लड़की को लूट के दौरान बदमाशों ने छत से फेंक दिया था, जिससे उसके रीढ़ के हड्डी में काफी चोट आई थी.
Trending Photos
Delhi News: डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है. ये कई दफा लोगों को नया जीवन दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के एक अस्पताल से जहां डॉक्टरों ने एक लड़की को नया जीवन दे दिया. एक लूट की घटना के दौरान लड़की के रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो चल नहीं पा रही थी. समय रहते लड़की का ऑपरेशन हुआ जिससे वो ठीक हो पाई.
छत से फेंक दिया
एक दुर्घटना के दौरान लड़की के रीढ़ की हड्डी मे गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण वो चल-फिर नहीं सकती थी, लेकिन समय रहते वो अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशनकर अब उसको इस लायक बना दिया कि आने वाले दिनों में वो अपने पैरों पर दोबारा चल पाएगी. डॉक्टरों के अनुसार ये एक रेयर एंड रेयर सर्जरी है. यानी ऐसे मामलों में हजारों में से कोई एक ठीक हो पाता है. फिलहाल लड़की कुछ दिनों तक व्हीलचेयर पर ही रहेगी, उसके बाद वो कहीं आ जा सकेगी.
सहारनपुर की घटना
दरअसल , उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली एक लड़की को बीते दिनों दिल्ली के एक निजी अस्पताल में लाया गया. लड़की को लूट के दौरान बदमाशों ने छत से फेंक दिया था, जिससे उसके रीढ़ के हड्डी में काफी चोट आई थी. इस घटना के वजह से वह चल नहीं पा रही थी, लेकिन इलाज के बाद वो चलने में समर्थ हो पाई है.
क्या है पूरा मामला
लड़की सहारनपुर में अपने दादा के साथ घर पर थी. लड़की की बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती थी, जिसे देखने उसका पूरा परिवार वहीं गया हुआ था. तभी दो बदमाश घर में आए उन्होंने घर का सामान लूटना शुरू किया, जिसके बाद लड़की छत की ओर भागी और चिल्लाने लगी. तभी एक बदमाश आया और उसे छत से फेंक दिया. इस घटना के बाद लड़की को काफी चोट आई. परिवार उसे कई जगह ले गया, लेकिन उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगी. उसके बाद परिवार लड़की को लेकर दिल्ली आया, जहां इलाज के बाद वो ठीक हो पाई है.