Delhi Weather Update: इस बार का मानसून कई लोगों को सड़क पर ले आया है. दिल्ली में भारी बारिश के बाद इमारतों का गिरना जारी है. इस बीच मंगलवार को निहाल विहार इलाके में स्थित 5 मंजिला इमारत झुकाने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मकान को खाली कराया और मकान की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया. फिलहाल एमसीडी मकान को तोड़ने की तैयारी कर रही है. मौके पर पहुंचे एमसीडी विभाग के कर्मचारियों ने लोहे के गाटर लगाकर मकान को झुकने से रोक रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सीवर बने हुए हैं, जो हमेशा ओवरफ्लो होते हैं और बारिश के समय जलभराव भी हो जाता है, जिससे मकानों की नींव कमजोर हो रही है. मकान एक तरफ झुक गया है यहां रह रहे किरायेदारों ने बताया कि उन्हें पुलिस से मकान झुके होने की सूचना मिली. अब वे परेशान हैं कि मकान से निकाले जाने के बाद अब वह कहां जाएं. फिलहाल उन्हें मकान भी किराये पर नहीं मिल पाए हैं.