ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में ऋतिक के साथ काम करना कैसा रहे, इसका खुलासा सैफ अली खान ने एक निजी मीडिया कंपनी को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
Trending Photos
Saif Ali Khan: 20 साल बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान की हाल ही में फिल्म थी 'विक्रम वेधा', इससे पहले दोनों फिल्म 'ना तुम जानो ना हम' में नजर आए थे. फिल्म की कहानी के साथ दोनों की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया है. हालांकि, बड़े पर्दे पर फिल्म को ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाई. मगर ऋतिक के साथ काम करने पर सैफ का अनुभव कैसा रहा, इस पर उन्होंने खुल कर बात की है.
सैफ ने बताया ऋतिक के साथ काम करने का अनुभव
फिल्म 'विक्रम वेधा' में सैफ ने पुलिस वाले का किरदार निभाया है. दूसरी तरफ ऋतिक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे है. मगर ऋतिक ने रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सैफ की परेशानी बड़ा रखी है. एक नीजी मीडिया कंपनी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ऋतिक के साथ काम करना उनके लिए थकाऊ था.
ये भी पढ़ेंः ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के किरदार में नजर आएंगी Sushmita Sen, बोलीं- अब बजाऊंगी नहीं ताली, बजवाऊंगी
उन्होंने आगे कहा कि दिमागी रूप से उन्होंने खुद को इस बात के लिए तैयार कर लिया था कि उन्हें ऋतिक के सामने अच्छा परफॉर्म करना है. ऋतिक की स्क्रीन प्रेसेंस के बारे में कुछ तो ऐसा है, कि वो हर किरदार में बखूबी फिट बैठते हैं. इसलिए ऋतिक के सामने खुद को प्रूफ करना सैफ के लिए चैलेंचिंग था. उनके साथ काम करने पर उन्हें कैसे रिव्यू मिल रहे थे.
सैफ ने कहा कि ऋतिक के साथ काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनका करियर खत्म हो सकता है. सैफ ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें ऐसी बात कही थी. सैफ ने कहा अगर 'वेधा' का कैरेक्टर उन्होंने प्ले किया होता, तो वह थोड़ा अलग होता. बताते चले कि विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी औक अब तक फिल्म में 58 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. दोनों की फिल्म तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है.