विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड की बारिश, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1960769

विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड की बारिश, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वनडे करियर का 50 शतक जड़ा. ऐसा करने वाले विराट कोहली विश्व क्रिकेट के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं इससे पहले वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन(49) के नाम था, जिसे विराट कोहली ने अपने करियर का 50 शतक जड़ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं.

विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड की बारिश, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. विराट आए दिन एक न एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे बड़ा कारनामा कर दिखाया है. रोहित के बाद विराट कोहली ने भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.  इस मैच में विराट कोहली ने एक नहीं बल्कि दो- दो वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वनडे करियर का 50 शतक जड़ा. ऐसा करने वाले विराट कोहली विश्व क्रिकेट के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं इससे पहले वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन(49) के नाम था, जिसे विराट कोहली ने अपने करियर का 50 शतक जड़ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं.

सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. विराट कोहली एक वर्ल्ड के एक सीजन में 8 बार 50 के ऊपर रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए है. इसी के साथ ही इस मैच में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. विराट कोहली जिस लय में खेल रहे हैं उन्हें रोक पाना आसान नहीं लगा रहा हैं इस समय उनका बल्ला आग उगल रहा है.

विराट ने बनाए 117 रन 
विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार 113 गेंदों में 103.54 के शानदार स्ट्राइक रेट से 117 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. विराट कोहली ने पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में अय्यर भी अपने शतक की और आगे बढ़ रहे है. 47 ओवर का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 354-2 विकेट के नुकसान पर बना लिए है, जिसमें श्रेयस अय्यर शानदार 65 गेंदों में 93 रन बनाकर खेल रहे हैं . इस दौरान उनकी पारी में 7 छक्के और 3 चौके निकले हैं.