Vishwakarma Day 2023: स्कॉलशिप के लिए 21000, स्कूटी खरीदने के लिए 50000... श्रमिकों के बच्चों के लेकर CM मनोहर लाल ने किए कई बड़े ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1875895

Vishwakarma Day 2023: स्कॉलशिप के लिए 21000, स्कूटी खरीदने के लिए 50000... श्रमिकों के बच्चों के लेकर CM मनोहर लाल ने किए कई बड़े ऐलान

Vishwakarma Day Celebration: हरियाणा सराकर ने विश्वकर्मा जयंति के अवसर पर औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5,000 रुपये से 16,000 रूपये तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को बढ़ाकर 10,000 रूपये से 21,000 रूपये देने की घोषणा की है. 

Vishwakarma Day 2023: स्कॉलशिप के लिए 21000, स्कूटी खरीदने के लिए 50000... श्रमिकों के बच्चों के लेकर CM मनोहर लाल ने किए कई बड़े ऐलान

Vishwakarma Day 2023: आज देशभर में विश्वकर्मा जयंति मनाई जा रही है. हरियाणा में भी विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर राजकीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सारोह में सबको भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और साथ प्रधानमंत्री को भी उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन, भगवान से प्रार्थना कि उनकी लंबी आयु हो और वे प्रधानसेवक के रूप में देश की निरंतर सेवा करते रहें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में भारत जिस तेजी से आगे बढ़ा है, उसमें श्रमिको का बड़ा योगदान रहा है. हरियाणा सरकार ने श्रमिकों के मनोबल को बढ़ाने व आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाएं साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार ने श्रमिकों की भलाई के लिए दो बोर्ड गठित किए और पिछले 9 वर्षों में 2181 करोड़ रुपये का श्रमिकों को लाभ पहुंचाया हैं. 

ये भी पढ़ें: Delhi Auto News: अब ऑटो चालकों को फॉलो करना होगा ये नया नियम, वरना होगी कड़ी कार्रवाई, आम जनता को मिलेगा फायदा

 

इस कार्यक्रम में मनोहर लाल ने कुछ प्रमुख घोषणाएं भी की. आइए उसके बारे में आपको बताते हैं.  
1. श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के लिए 50000 का प्रावधान किया.
2. औद्योगिक श्रमिकों को साईकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली 3,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 5,000 रूपये की गई.
3. महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने के लिए दी जाने वाली 3,500 रुपये की राशि को बढाकर 4,500 रूपये की गई.
4. औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5,000 रुपये से 16,000 रूपये तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को बढ़ाकर 10,000 रूपये से 21,000 रूपये की गई.
5. क्रोनिक बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को आहार हेतु 2,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे.
6. श्रमिकों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर जिलों में 500-500 श्रमिक आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी.
7. नवीनतम बीमाकृत संख्या अनुसार जिला गुरुग्राम में हरसारू, कादीपुर, वजीराबाद तथा फतेहाबाद में डिस्पेंसरी स्थापित की जाएंगी.
8. राज्य की सभी डिस्पेंसरियों में ई.सी.जी. सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा.
9. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ''गुरू शिष्य कौशल सम्मान योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत प्रदेश के 75,000 युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षुता प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए 208 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान है. 

Input: Vijay Rana