नई दिल्ली: BJP wins Wazirpur Delhi MCD Chunav 2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में इसके रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल के हिसाब से AAP MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. वजीरपुर विधानसभा से आप के राजेश गुप्ता विधायक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजीरपुर में कुल तीन वार्ड हैं. दिल्ली निगम चुनावों में BJP, AAP और Congress एक-दूसरे के सामने हैं और  आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू हो गए है और यहां केशव पुरम वार्ड 64 से  योगेश वर्मा 2400 वोटों से जीते. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है.


कूड़े के अलावा बात करें तो नालियां, बदहाल सड़कें, पार्किंग, आवारा कुत्तों की परेशानी भी बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है. तीनों पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर हमले और पलटवार कर रही हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई काम है ही नहीं, पिछले 15 सालों में भाजपा ने कोई काम किया होता तो 17 केंन्द्रीय मंत्री और राज्य के मुख्य मंत्रियों को प्रचार में उतारने की नौबत नहीं आती. 


दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी है जो अगर निगम की सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार के आलावा निगम में और कुछ भी रह नहीं जाएगा. वजीरपुर में कुल जनसंख्या 208603 है, जिसमें की 45514 SC समुदाय के लोग शामिल हैं. आप के राजेश गुप्ता वजीरपुर से विधायक हैं. 


पार्टी/वार्ड  केशवपुरम- 64 (स)  अशोक विहार- 65 (म)  वजीरपुर- 66 (SCW)
AAP   विकास गोयल  रीता खारी   चित्रा विद्यार्थी
 BJP  योगेश वर्मा   पूनम शर्मा भारद्वाज  सोनिया देवराज कोली
 Congress  पंकज शर्मा   मनीषा  ममता वर्मा
BSP  अंकित  मंजू देवी  -
IND

संजीव कुमार
राणा (CPI)

 1. सीता देवी CPI (ML)2. राजवती देवी

 मनीषा

केशव पुरम- 64
आबादी- 65433, एससी- 7237 वोटर्स
निमरी कॉलोनी और सावन पार्क को रिप्लेस कर केशवपुरम नया वार्ड बनाया गया है.


अशोक विहार- 65
आबादी- 55773, एससी- 12206 वोटर्स
वर्तमान पार्षद- योगेश कुमार वर्मा, BJP


वजीरपुर-66
आबादी- 87397, एससी- 26071 वोटर्स
वर्तमान पार्षद- विकास गोयल, AAP 


चुनाव के दौरान पार्टियों और नेताओं का एक दूसरे पर हमलावर होना तो आम बात, देखने वाली बात तो ये होगी की 7 दिसम्बर को जनता का विश्वास जीतने में कौन कामयाब हो पाता है. आखिर जनता किसके हाथों में सौंपेगी MCD की चाभी इसका पता तो 7 को ही चलेगा.  


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: वार्डवाइज AAP, BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम


Delhi MCD Election 2022 की और खबरों के लिए यहां Tap करें.