Weather Update News: फरवरी में ही बरपा सूरज का कहर, गुरुवार रहा सबसे गर्म दिन, जानें IMD अपडेट्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1565398

Weather Update News: फरवरी में ही बरपा सूरज का कहर, गुरुवार रहा सबसे गर्म दिन, जानें IMD अपडेट्स

Delhi-NCR Weather Update: फरवरी के मौसम में ही सुरज ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल मई-जून के महीने में गर्मी लोगों को बेहाल करने वाली है.

Weather Update News: फरवरी में ही बरपा सूरज का कहर, गुरुवार रहा सबसे गर्म दिन, जानें IMD अपडेट्स

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में जहां जनवरी के महीने में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था. वहीं फरवरी आते ही लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां फरवरी के महीने में लोगों को इतनी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल मई-जून के महीने में गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर देगी. बीते कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री तक पहुंचा था. आज के लिए मौसम विभाग ने बताया है की अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने कि संभावना है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के पास रहेगा. दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: Teddy Day 2023: टेडी डे पर अपने पार्टनर को Teddy Bear देने से पहले जानें उसके रंग का मतलब

 

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और गुलमर्ग समेत उत्तरी कश्मीर और अन्य पर्यटन स्थलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं इसके बाद एक सप्ताह तक शुष्क मौसम रह सकता है. मौसम विभाग ने हिमस्खलन की आशंका को देखे हुए ऊंचाई पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का अनुरोध किया है.

प्रदूषण
वहीं बात करें दिल्ली-NCR के प्रदूषण की तो बीते कुछ दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता के मामले में दिल्ली के लोगों को राहत मिली है. जहां AQI 200 से नीचे दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में आज का औसत AQI 182 दर्ज किया गया है. वहीं NCR की बात करें तो फरीदाबाद में आज का औसत AQI 163, गुरुग्राम में 212, गाजियाबाद में 147, नोएडा में AQI 134 और ग्रेटर नोएडा में AQI 160 दर्ज किया गया.