वॉट्सऐप जल्द ही अपनी सेवा आईफोन पर बंद करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऐप का सपोर्ट iPhone 5 और iPhone 5c पर 24 अक्टूबर से मिलना बंद हो जाएगा.
Trending Photos
WhatsApp: आईफोन्स की लाइफ एंड्रॉयड के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है. अगर आपके पास आईफोन का पुराना मॉडल है तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. जल्द ही iPhone पर WhatsApp बंद होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन जिसमे iOS 10 या iOS 11 सिस्टम काम करता हैं, उन फोन में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.
इन फोन्स पर WhatsApp नहीं करेगा काम
24 अक्टूबर के बाद से iPhone 5 और iPhone 5c पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. इन दोनों फोन्स में लेटेस्ट iOS अपडेट इंस्टॉल करना बिल्कुल भी संभव नहीं है. लेकिन iPhone 5s और इसके बाद के मॉडल पर अभी iOS 12 सिस्टम का सपोर्ट मिलता है. इसलिए इन फोन्स में वॉट्सऐप अभी भी काम करेगा. और साथ ही 24 अक्टूबर को ही iOS 10 या iOS 11 के लिए सपोर्ट भी खत्म हो जाएगा.
WhatsApp के FAQ पेज पर दी गई जानकारी
वॉट्सऐप के FAQ पेज पर ये जानकारी दी गई है कि किस स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही कौन से फोन्स में iOS 12 पर अपडेट करना होगा. वहीं अगर एंड्रॉयड की बात की जाए तो वॉट्सऐप का सपोर्ट अब भी 4.1 वाले वर्जन में मिलता है.
कम यूजर्स पर पड़ेगा इसका असर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका असर बहुत ही कम यूजर्स को होगा. क्योंकि 89 प्रतिशत जो आईफोन यूजर्स हैं वो पहले से ही iOS 15 पर अपडेट कर चुके हैं. सिर्फ 4 प्रतिशत यूजर्स ऐसे हैं जो iOS 13 या इससे भी पहले के वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नारियल में होता है मां लक्ष्मी का वास, इन खास उपायों को करने से होंगे सफल
कैसे चेक करें लेटेस्ट अपडेट
इसके लिए आपको Settings > General > Software Upgrade पर जाना होगा. बता दें कि वॉट्सऐप पहले भी कई फोन्स के लिए सपोर्ट खत्म कर चुका है. इसकी सिर्फ एक ही वजह होती है सिक्योरिटी अपडेट और लेटेस्ट फीचर.