IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. वही इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को आयोजित किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड के बीच सिर्फ और सिर्फ 5 दिनों का ही समय रह जाएगा.  वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारतीय टीम का पहला मुकाबला  5 जून को आयरलैंड के खिलाफ जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 22 मार्च से 26 मई तक के विंडो में आईपीएल 2024 आयोजित करने पर विचार कर रही है. वहीं WPL का दूसरे सीजन की बात करें तो इसका दूसरा सीजन 22 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित किया जा सकता है. फिलहाल देखा जाए तो  IPL 2024 का शेडयूल लोकसभा चुनावों की वजह से जारी करना संभव नहीं लग रहा है.  लोकसभा 2024 की तारीख आने के बाद से ही आईपीएल 2024 पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा वैसे ही आईपीएल 2024 का शेडयूल आने में भी समय नहीं लगेगा.  


ये भी पढ़ें: 'जय श्री राम.. इस विदेशी खिलाड़ी ने खास अंदाज में भारतीय लोगों को दी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं


बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती 


बीसीसीआई को अधिकांश क्रिकेट बोर्डों से यह आश्वासन मिला है कि, उनके खिलाड़ी IPL फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे. हालांकि यह देखते हुए कि टी20 वर्ल्ड कप 2024  एक जून से शुरू हो रहा है. तो इसी कारण कुछ खिलाड़ी बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर जा सकते हैं. वहीं बीसीसीआई का सबसे बड़ा टास्क होगा, आईपीएल को आम चुनावों के साथ करना और भारत में आयोजित करना. वहीं हैदराबाद में भारतीय खिलाड़ियों ने नेट सेशन भी किया, जिसमें विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया.  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है.