व्हाइट हाउस से कितना अलग और खास है हमारा राष्ट्रपति भवन, जानिए खासियत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1272887

व्हाइट हाउस से कितना अलग और खास है हमारा राष्ट्रपति भवन, जानिए खासियत

Rashtrapati Bhavan: भारत का राष्ट्रपति भवन अंग्रेजों के शासनकाल में बनाया गया था. यह अपने साथ इतिहास की कई कहानियों को समेटे हुए है. देश के प्रथम नागरिक के निवास स्थल की कई विशेषताएं हैं, जो सभी को आकर्षित करती हैं. 

व्हाइट हाउस से कितना अलग और खास है हमारा राष्ट्रपति भवन, जानिए खासियत

Rashtrapati Bhavan: द्रौपदी मुर्मू आज देश के 15 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने वाली हैं. शपथ के बाद रायसीना पहाड़ियों पर बना राष्ट्रपति भवन उनका नया निवास स्थल होगा. 330 एकड़ में बने इस भवन का इतिहास भी द्रौपदी मुर्मू के जीवन की तरह ही संघर्षों की कई कहानियां अपने साथ समेटे हुए है. 

गुलामी के दौर में पड़ी थी राष्ट्रपति भवन की नींव
1911 का वो समय जब देश में आजादी पाने के लिए हर तरफ से विद्रोह शुरू हो गए थे, तब ब्रिटिश शासकों ने अपनी राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली शिफ्ट कर दिया. उसके बाद उस समय के सबसे बड़े वायसराय के लिए एक भव्य इमारत बनाने का काम शुरू किया गया. 

एडविन लुटियंस को मिली थी नक्शा बनाने की जिम्मेदारी 
वायसराय हाउस का नक्शा एडविन लुटियंस ने 1912 में बना के तैयार कर दिया. इसके बाद दिल्ली के रायसीना और मालचा गांवो के करीब 300 लोगों बेघर करके जमीन खाली कराई गई. इसके बाद वायसराय हाउस बनने का काम शुरू हुआ. इसके बनाने के लिए 4 सालों का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन इस भव्य इमारत को बनाने में 29 हजार लोगों को 17 साल का समय लग गया और साल 1929 में यह पूरी तरह से बन कर तैयार हुआ. 

राष्ट्रपति भवन की इमारत
330 एकड़ में फैले इस भवन के निर्माण में 70 करोड़ ईंट, और 30 लाख पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. उस समय इसे बनाने में 1 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च हुए थे. इस 4 मंजिला इमारत में- 340 कमरे, 37 सभागार, 74 बरामदे, 2 किचन और 37 फव्वारे हैं. 

वायसराय हाउस से राष्ट्रपति भवन 
15 अगस्त 1947 में देश को अंग्रेजों की दासता से आजादी मिल गई और 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ. जिसके बाद वायसराय हाउस देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का निवास स्थल बना और तब से इस भवन को 'राष्ट्रपति भवन' के रूप में जाना जाने लगा. 

15 एकड़ में फैला मुगल गार्डन
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 15 एकड़ में फैला हुआ है, जहां12 अलग-अलग तरह के गार्डन हैं, जिसमें रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन और बायो फ्यूल पार्क शामिल हैं. सैकड़ों किस्म के गुलाब के साथ यहां कई विदेशी फूल भी लगाए गए हैं. 

व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस का निर्माण 1792 में शुरू किया गया था और 8 साल में यह बनकर तैयार हो गया. इस छह मंजिला इमारत में 132 कमरे, 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 अंगीठी, 8 सीढ़ियां और तीन लिफ्ट हैं. इसका डिजाइन जेम्स होबन के द्वारा तैयार किया गया है. 

Watch Live TV