नोएडा: श्रीकांत त्यागी मामले में नोएडा महेश शर्मा सांसद ही विरोधियों के निशाने पर आते दिख रहे हैं. त्यागी समाज उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. समाज का मानना है कि श्रीकांत को जानबूझकर फंसाया गया है, और इसमें नोएडा सांसद महेश शर्मा का हाथ है. त्यागी समाज एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में भी है. जिसके बाद सांसद महेश शर्मा ने रविवार इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सांसद डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों के लिए एक खुला पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने और भाजपा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा वासियों को लिखे पत्र में कहा कि ओमेक्स ग्रांड सोसाइटी में हुए विवाद में 6 अगस्त को वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर वहां पहुंचे थे. 7 अगस्त को वह एक पारिवारिक कार्यक्रम गए तो वहां पर पता चला कि सोसाइटी में 15 लोग घुस गये हैं. पुलिस नहीं है. उनके पास उनके साथी और मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का फोन आया कि ओमैक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है, उन्होंने मदद के लिए कहा था. इस पर ही सांसद ने पुलिस अधिकारियों को फोन किया और पार्टी संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल था और बड़ी संख्या में मौजूद लोग आक्रोशित थे. इसके बाद उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को घटना की जानकारी दी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. 


Srikant Tyagi के समर्थन में त्यागी समाज, नारे लगे- Mahesh Sharma तेरी खैर नहीं


सांसद शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी धर्म और जाति-बिरादरी की राजनीति नहीं की. श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है, त्यागी समाज हमेशा से उनका और भाजपा का समर्थक रहा है. इस समाज के खिलाफ उन्होंने कोई शब्द नहीं बोला है. आरोप लगाया कि साजिश के तहत कुछ लोग उन्हें और पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए कुछ संस्थाओं के लेटर पैड का सहारा लिया. ऐसे लोग सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा रहे थे. 


आपको बता दें कि जब से श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार हुआ है, उसी दिन से त्यागी समाज महेश शर्मा की खिलाफत कर रहा है. त्यागी समाज ने शनिवार को ओमैक्स सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. अब समाज की ओर से गेझा गांव में 21 अगस्त को महापंचायत करने का ऐलान किया गया है. वहीं, इस प्रकरण को लेकर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी 16 अगस्त को नोएडा में प्रेस वार्ता करेंगे. जबकि पीड़ित महिला के लिए अग्रवाल समाज भी उठ खड़ा हुआ है.


जिन जिन लोगों ने दी श्रीकांत त्यागी को शह, उन पर है सीएम योगी की टेढ़ी नजर