सर्दी में उठाना है Snowfall का मजा तो बनाएं प्लान और इन Hill stations का उठाएं लुत्फ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1442691

सर्दी में उठाना है Snowfall का मजा तो बनाएं प्लान और इन Hill stations का उठाएं लुत्फ

Winter Snowfall: अगर आप भी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप भी पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.

सर्दी में उठाना है Snowfall का मजा तो बनाएं प्लान और इन Hill stations का उठाएं लुत्फ

नई दिल्ली: Hill Station: साल के आखिरी महीने दिसंबर में सर्दी शुरू होने के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो जाती है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि वो बर्फबारी मजा ले सकें. बर्फबारी में मस्ती और धमाल करने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेश से टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. अगर आप भी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप भी पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. 

kullu Manali, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कुल्लू और मनाली बहुत फेमस जगह है. यहां बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है. यहां दिसंबर महीने में ज्यादा टूरिस्ट जाते हैं. दिसंबर के महीने में यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है.कुल्लू -मनाली के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और एडवेंचर एक्टिविटीज यह हिल स्टेशन सबसे बेस्ट है. कुल्लू और मनाली में कई घूमने की जगहें है. जैसे-
सोलंग वैली (Sollong Valley)
रोहतांग पास  (Rohtang Pass)
मणिकरण गुरुद्वारा (Manikaran Gurudwara)
हिडिमंबा देवी मंदिर (Hidimba Devi Mandir)
पार्वती वैली (Parvati Valley)

ये भी पढ़ें: देश के ये Winter Festivals हैं खास, फेस्ट ही नहीं जगहों की खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

Chopta, Uttarakhand
उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन है, लेकिन चोपता घूमने में जो मजा वो किसी और जगह पर नहीं है.दिसंबर के शुरुआत से ही चोपता में बर्फबारी शुरू हो जाती है और पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं.चोपता में आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। जैसे-ट्रैकिंग,रॉक क्लाइम्बिंग, कैपिंग. यहां घूमने की कई जगहें हैं जैसे-
तुंगनाथ मंदिर (Tungnath)
देवरिया ताल (Deoria Tal)
कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभयारण्य (Kanchula Korak Musk Deer Sanctuary)
उखीमठ (Ukhimath)

Dawki (Meghalaya)
दिसंबर के महीने में आप नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है. यहां वैसे तो सारी जगह बेहतरीन है, लेकिन डॉकी में घूमने में आपको सबसे ज्यादा मजा आ जाएगा. यह हिल स्टेशन मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong) से लगभग 80 किमी की दूर भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित है. यहां की खूबसूरती नीले पानी को देखने लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. ऐसे में अगर आप भी वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो आप नॉर्थ-ईस्ट में यहां जा सकते हैं. डॉकी में घूमने की कई जगह हैं, जैसे-
जाफलोंग जीरो पॉइंट (Jaflong Zero Point)
भारत-बांग्लादेश मैत्री स्थल (India-Bangladesh Frindship Gate)
उमंगोट नदी (Umngot River)

ये भी पढ़ें: Shirdi साईं बाबा के दर्शन करने का है मन तो IRCTC के इस किफायती Tour Pakage का उठाएं लुत्फ

 

Binsar, Uttarakhand
उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन है, जिनमें से एक छोटा सा हिल स्टेशन बिनसर भी है. अल्मोड़ा से करीब 30 किमी दूर बिनसर बर्फ से ढकी बेहतरीन पहाड़ियों के लिए भी फेमस है. यहां बर्फ का मजा उठाने के लिए लोग नवंवर में ही आना शुरू हो जाते हैं. यहां हरे-भरे जंगलों में घूमने के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. बिनसर में घूमने की कई जगह हैं, जैसे-
जीरो पॉइंट (Zero Point)
जलना (Jalna)
गोलू देवता मंदिर (Golu Devata Mandir)
बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी (Binsar Wildlife Sanctuary)