World Environment Day 2023: कब हुई थी पर्यावरण दिवस की शुरुआत, इस साल क्या है थीम
World Environment Day 2023: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत साल 1972 में हुई थी. 5 जून 1972 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण दिवस को लॉन्च किया गया था.
World Environment Day 2023: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. स्वच्छ पर्यावरण हम मनुष्यों से लेकर इस धरती पर रहने वाले हर एक जीव के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए हमारा ये कर्तव्य बनता है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण बनाए, लेकिन इस दौड़-भाग वाली जिंदगी और औद्योगीकरण के युग में जहां एक ओर पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसकी बेहतरी के लिए उस स्तर से काम भी नहीं हो रहा है जिसकी जरूरत है. ऐसे में हर साल 5 जून को पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्वभर पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे का उद्देशय होता है कि लोगों तक ये जागरूकता फैलाई जा सके कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं.
यहां पढ़ेंः Delhi Rain Today: दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश, संडे के दिन मौसम हुआ सुहावना
साल 1972 में हुई थी शुरुआत
पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत साल 1972 में हुई थी. 5 जून 1972 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण दिवस को लॉन्च किया गया था. इस दिन स्टॉकहोम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें 119 देशों ने शिरकत की थी. पर्यावरण दिवस की स्थापना के पीछे का कारण जागरूकता फैलाना था. लगातार पर्यावरण नुकसान के बाद से संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था.
संयुक्त राष्ट्र ने किया था लॉन्च
लगातार बढ़ रही प्रदुषण और जंगलों की कटाई से मनुष्य समाज के ऊपर दो तरफा मार पड़ रहा है. एक और प्रदुषण से देश के कई महानगरों में सांस लेने में परेशानी होती है. तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण नुकसान से स्थिति और बदतर होती जा रही है. ऐसे में इस दिन को मनाने के पीछे का कारण होता है लोगों तक इसको लेकर जागरूकता फैलाना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना.
2023 पर्यावरण दिवस का थीम
2023 के पर्यावरण दिवस का थीम है. बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन. लगातार बढ़ती जा रही प्लास्टिक पॉल्यूशन के मद्देनजर साल 2023 के पर्यावरण दिवस का थीम प्लास्टिक प्रदुषण से निपटने के लिए रखा गया है.