नई दिल्ली: आगामी 15 दिसंबर से यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार कम हो जाएगी. ठंड में बढ़ते कोहरे की वजह से ये फैसला किया गया है, 15 दिसंबर से हल्के वाहन 80 किमी प्रति घंटा और भारी वाहन 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तर से चलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

60 दिनों तक रफ्तार रहेगी कम
औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) से मिली जानकारी के अनुसार ठंड के समय कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है, जो 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा. हादसों को रोकने के उद्देश्य से हर साल ठंड के समय यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) में वाहनों की रफ्तार कम कर दी जाती है. 


नियम न मानने वालों पर कार्रवाई 
हल्के वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा की तय की गई है, इससे ज्यादा स्पीड में वाहन चलाने पर ड्राइवर के ऊपर कड़ा एक्शन लेते हुए चालान भी काटे जाएंगे. 


ठंड से पहले हल्के और भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट
ठंड से पहले हल्के वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तय की गई थी, जिसे अब कम कर दिया गया है. 


Delhi-NCR में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
दिसंबर की शुरुआत को साथ ही Delhi-NCR में प्रदूषण में तेजी से इजाफा हुआ है. आज दिल्ली का औसत AQI- 343 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 


दिल्ली का औसत AQI- 343
जहांगीरपुरी AQI- 343
नेहरू नगर AQI- 379
शादीपुर AQI- 373
द्वारका AQI- 396
आनंद विहार- 363
नोएडा का औसत AQI- 365
गाजियाबाद का औसत AQI- 277
फरीदाबाद का औसत AQI-  326
गुरुग्राम का औसत AQI- 309