Youtube: बर्थडे पर केक काटने के 4 महीने बाद YouTuber को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दिल्ली पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने NH24 पर ट्रैफिक रोककर अपने बर्थडे का जश्न मनाया, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई.
New Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक इस शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने बर्थडे का जश्न NH24 पर ट्रैफिक रोककर, कानून की धज्जियां उड़ाता हुआ मना रहा था, जिसके साथ गाड़ियों का काफिला था.
आरोपी की पहचान प्रिंस पंडित के तौर पर हुई है, जो कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करता है. आरोपी ने 16 नवंबर 2022 को जन्मदिन के मौके पर अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए कई गाड़ियों के काफिले के साथ निकला और गाड़ी के ऊपर बैठकर केक काटा और स्टंट भी किया. इसके बाद बीच सड़क पर काफिला रोककर गानों पर डांस भी करने लगे, जिसकी वजह से आम पब्लिक को काफी परेशानी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Panipat News: पानीपत में कुत्तों के आतंक जारी, घर से निकलने में डर रहे लोग
इसका वीडियो आरोपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया और 15 मार्च 2023 को किसी ने ट्वीट भी किया. उस ट्वीट में दिल्ली के सीपी को भी टैग किया, जिसके बाद ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने वीडियो को देखा और जांच शुरू कर दी. पता चला की ये वीडियो प्रिंस पंडित यूट्यूब का है, जिसके पिता दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. पुलिस ने प्रिंस पंडित के खिलाफ 17 मार्च 2023 को विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है.
अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और साथियों की तलाश कर रही है जो इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. वही थाने से आरोपी प्रिंस ने एक वीडियो बनाकर भी ट्वीट किया- इसमें वो कह रहा है कि जो गलती मुझसे हुई है वह गलती कोई और न करें.