पुलिस ने फेल किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग बड़ा प्लान, शूटर गिरफ्तार; दिल्ली से हरियाणा तक कई संगीन मामले दर्ज
Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसके सहयोगी जितेंद्र गोगी गैंग के शूटर अंकित उर्फ सावन को गिरफ्तार किया है. अंकित पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Lawrence Bishnoi Shooter Arrested: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) और उसके सहयोगी जितेंद्र गोगी गैंग के बड़े प्लान को फेल कर दिया है और उनके शूटर अंकित उर्फ सावन को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ स्पेशल स्टाफ ने अंकित को अलीपुर से गिरफ्तार किया है. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई है. अंकित पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक कई संगीन मामले दर्ज हैं.
दिल्ली पुलिस ने फेल किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग बड़ा प्लान
कुछ दिनों पहले 9 नवंबर को दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगस्टर अमित लाकड़ा का मर्डर हुआ था, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग बंबीहा गैंग और उसके सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया के शूटर्स ने अंजाम दिया था. उसी का बदला लेने के लिए शूटर अंकित एक मर्डर को अंजाम देने वाला था. इससे पहले ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आउटर नॉर्थ के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
हाशिम बाबा गैंग फर्श बाजार हत्याकांड का शक
दिल्ली पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस का करीबी हाशिम बाबा के शूटर्स ने फर्श बाजार हत्याकांड को अंजाम दिया था. अब तक की दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सुनील जैन के हत्यारे हाशिम बाबा गैंग के शूटर हैं. दरअसल, शूटर्स विराट नाम के शख़्स को मारने आए थे, लेकिन पर गलती से सुनील जैन को मार दिया. दोनों शूटर पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
हत्या में 9mm और 7.61mm पिस्टल का इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जहीर और गोलू नाम के दोनों शूटर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं, जो लंबे वक्त से हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस शूटर्स के बेहद करीब है और बहुत जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है. दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश के मुताबिक, शूटर्स ने हत्याकांड में 9mm और 7.61mm पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. इसके साथ ही पुलिस Mistaken Identity में मर्डर के एंगल पर भी जांच कर रही हैं.
तफ्तीश में पता चला है की दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को फर्श बाजार थाना इलाके में एक चाचा भतीजा आकाश शर्मा और ऋषभ की हत्या हुई थी. हत्याकांड में एक नाबालिग को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, जिसके पिता का नाम भी विराट है. ऐसे में पुलिस को पूरा शक है कि नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए हाशिम बाबा गैंग के दोनों बदमाशों ने गलतफहमी में सुनील जैन का मर्डर कर दिया.