नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी रविवार देर रात हुई. पुलिस को पिछले साल दिल्ली में हुए खूनी दंगे में उमर की तलाश थी. पुलिस ने दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में उमर के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान फैली थी हिंसा
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे. इस मामले में हाल ही में कई बड़े नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस मे चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सीताराम येचुरी तक का नाम शामिल है.


(इन्पुट-भाषा)