नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बंद दिल्ली (Delhi) के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट 1 सितंबर से खुल (Delhi Schools To Open From 1 September) जाएंगे. डीडीएमए (DDMA) ने आदेश जारी करके 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने की अनुमति दी है. DDMA ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए एसओपी भी जारी की है.


स्कूल की 2 शिफ्टों में होगा एक घंटे का गैप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि क्लासरूम की सीटिंग क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी तक बच्चे एक बार में क्लास ज्वाइन कर सकेंगे. हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला अपनाया जाएगा. मॉर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट के स्कूलों की दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी होगा.


ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर, पिथौरागढ़ में फटा बादल; मची भारी तबाही


लंच ब्रेक में बरतनी होगी ये सावधानी


बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह दी गई है. लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है ताकि एक समय में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो.



VIDEO



स्कूल आने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य


सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया जाएगा कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो. बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए माता-पिता की मंजूरी जरूरी है. कोई अभिभावक अगर अपने बच्चे को स्कूल भेजना नहीं चाहता है तो इसके लिए उसे बाध्य नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 4 बच्चों की मां ने जॉब छोड़कर शुरू किया कूड़ा बीनने का काम, 1 महीने की कमाई है 3 लाख


जिन स्कूलों में वैक्सीनेशन और राशन बांटने का काम चल रहा है, वहां उस हिस्से को स्कूल में एकेडमिक एक्टिविटी वाली जगह से अलग रखा जाएगा. इसके लिए अलग एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे और सिविल डिफेंस स्टाफ को तैनात किया जाएगा.


LIVE TV