उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर, पिथौरागढ़ में फटा बादल; मची भारी तबाही
Advertisement
trendingNow1975595

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर, पिथौरागढ़ में फटा बादल; मची भारी तबाही

Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला स्तिथ दूरस्थ गांव जुम्मा में बादल फटने (Cloudburst in Pithoragarh) से भारी नुकसान की खबर आ रही है और घटना में कई लोग फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं.

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर, पिथौरागढ़ में फटा बादल; मची भारी तबाही

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है और पिथौरागढ़ जिले के धारचूला स्तिथ दूरस्थ गांव जुम्मा में बादल फटने (Cloudburst in Pithoragarh) से भारी नुकसान की खबर आ रही है. बताया जा रहा है इस घटना में कई लोग फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं. इस बड़े प्राकृतिक आपदा में राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके को रवाना हो चुकी है.

  1. पिथौरागढ़ के जुम्मा गांव में बादल फटा
  2. इलाके में दर्जनों घर हुए जमीदोंज
  3. 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग लापता है

दर्जनों घर हुए जमीदोंज

बादल फटने (Cloudburst) की घटना के बाद इलाके के दर्जनों घर हुए जमीदोंज हो गए हैं, जबकि जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत हो गई है. 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारी से बात की और रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news