Digvijaya Singh ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1.11 लाख रुपये का चंदा, PM Modi से की ये अपील
Digvijaya Singh donates for Ram Mandir: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चंदा दिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चंदा दिया है. दिग्विजय सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम चेक दिया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर खास अपील की है.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से की ये अपील
पीएम मोदी (Narendra Modi) को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा, 'मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि कुछ संगठन बहुत बड़े पैमाने पर लाठी और तलवार लेकर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा वसूल रहे हैं. चंदा एकत्रित करने के लिए हथियार लेकर किसी समुदाय के खिलाफ भड़काने वाले नारे लगाना, मेरी समझ से किसी धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा नहीं हो सकता. सनतन धर्म का तो कदापि नहीं. आप ऐसे संगठनों को मंदिर निर्माण का चंदा एकत्रित करने से तत्काल रोकें.'
लाइव टीवी
ये भी पढ़ें- अयोध्या जा रहे हैं तो राम मंदिर के साथ ही इन धार्मिक स्थलों की भी जरूर करें यात्रा
'विहिप के चंदे का लेखा-जोखा होना चाहिए'
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा जमा किए गए चंदे की जानकारी देने की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, 'विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम मंदिर (Ram Mandir) के नाम से चंदा एकत्रित किया गया था. मैं आपसे यह भी अनुरोध करूंगा कि आप विश्व हिंदू परिषद को पूर्व में एकत्रित किए गए चंदे को लेखा-जोखा आम जनता के सामने पेश करने के लिए बाध्य करें.'
राष्ट्रपति ने दान में दिए 5 लाख रुपये
राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए चंदा देने की शुरुआत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार की ओर से की गई. उन्होंने 500100 रुपये की राशि दान में दी. इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू पहले ही मंदिर के निर्माण के लिए पूरे परिवार की ओर से 511116 रुपये का योगदान दे चुकी हैं. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों ने राम मंदिर के निर्माण में सहयोग राशि दी है.