Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती, उत्तर भारत के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के झटके
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई शहरों में भी महसूस किए गए. 4.0 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 13 किमी दूर था.
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई शहरों में भी महसूस किए गए. 4.0 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 13 किमी दूर था. भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. ऑफिस और मॉल के बाहर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली.
यह पश्चिमी नेपाल में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है. यह देश में आये लगातार भूकंपों की श्रृंखला में सबसे तीव्र था.
अफगानिस्तान में भी प्रांतीय राजधानी हेरात से करीब 34 किलोमीटर बाहर रविवार को 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. यह एक सप्ताह से कुछ अधिक समय बाद हुआ जब तेज भूकंपों और झटकों ने हजारों लोगों की जान ले ली थी.