मुंबई: इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक से भरी SUV मामले में वरिष्ठ मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. शुक्रवार को वझे के कार की जांच करने पुणे की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम (FSL Team) एनआईए के दफ्तर पहुंची. तो वहीं, NIA की टीम सबूत इकट्ठा करने मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंच गई.


NIA को अब तक मिले ये अहम सबूत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक की जांच में रुमाल, स्कॉर्पियो, इनोवा, मर्सिडीज और रियाजुद्दीन काजी की चिट्ठी जैसे अहम सबूत NIA को मिले हैं. खास बात है कि इन सबूतों में रुमाल और मर्सिडीज की एंट्री नई हुई है. ये सबूतों का वो दृश्यम है, जिससे एजेंसी सचिन वझे पर शिकंजा कस सकती है. असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर होकर भी पुलिस कमिश्नर जैसा ओहदा रखने वाले सचिन वझे से जुड़े सबूतों का रहस्य बता रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री के भी बदले जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.


ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना पर केंद्र ने लगाई रोक, AAP ने ट्वीट कर निकाली भड़ास


इस केस की अब तक की 5 बड़ी बातें


पहली बड़ी बात- मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को बुधवार को हटा दिया गया और उनकी जगह हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बने.


दूसरी बड़ी बात- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि सचिन वझे शिवसेना की एजेंट था.


तीसरी बड़ी बात- बीजेपी का आरोप है कि सचिन वझे ने ही गाड़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मनसुख हिरेन से लिखवाई थी.


चौथी बड़ी बात- मनसुख हिरेन की हत्या कर उसके शव को खाड़ी में फेंका गया था. ये दावा बीजेपी का है.


पांचवीं बड़ी बात- स्कॉर्पियो की असली नंबर प्लेट NIA ने एक काले रंग की मर्सिडीज से बरामद की है.


VIDEO