पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने शुक्रवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके पति और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) अगले सप्ताह पार्टी के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे. 


राबड़ी ने मीडिया को दिया जवाब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राबड़ी देवी से मीडिया के एक हिस्से में आईं उन खबरों के बारे में पूछा गया था कि क्या लालू अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पार्टी की बागडोर सौंप सकते हैं. पत्रकारों के सवालों पर राबड़ी ने कहा ‘झूठी खबरें चलाई जा रही हैं.’ आपको बता दें कि लालू, आजकल ज्यादातर समय राष्ट्रीय राजधानी में अपने दिल और गुर्दे से संबंधित कई बीमारियों के लिए सख्त चिकित्सकीय देखरेख में बिताते हैं. 


यह भी पढ़ें: CM योगी की संपत्ति में हुआ इजाफा, हथियारों और कुंडलों के शौकीन हैं UP के मुख्यमंत्री


पटना पहुंचेंगे लालू?


उनके पार्टी के कार्यक्रम के लिए आने की उम्मीद है. खराब स्वास्थ्य के कारण तथा चारा घोटाला के एक और मामले में फिर से जेल की सजा होने की स्थिति में प्रसाद के राजद अध्यक्ष का पद छोड़ने की अटकलें लग रही हैं. रांची में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक अदालत डोरंडा कोषागार से गबन मामले में इस महीने फैसला सुनाने वाली है. 


यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई Z श्रेणी की सुरक्षा, संसद में कहा- मुझे सिक्योरिटी नहीं न्याय चाहिए


बड़े भाई ने भी अटकलों को किया खारिज


गौरतलब है कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अटकलों को खारिज किया. राजद विधायक तेजप्रताप ने कहा, ‘वह (लालू) राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और रहेंगे.’ तेजस्वी यादव राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता हैं और 2020 के विधान सभा चुनावों में राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे.


LIVE TV